Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, गुरु नानक जयंती की रहेगी छुट्टी
Stock Market Holiday on 27 November: 27 नवंबर यानी कि अगले सोमवार को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. ये साल अब खत्म होने को है और नवंबर के महीने में आखिरी बार शेयर बाजार 27 नवंबर को ही बंद रहेंगे.
Stock Market Holiday on 27 November: अगले हफ्ते सिखों के सबसे पहले गुरु, गुरु नानकदेव की जयंती है. इस उपलक्ष में शेयर बाजार भी बंद रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. 27 नवंबर यानी कि अगले सोमवार को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. ये साल अब खत्म होने को है और नवंबर के महीने में आखिरी बार शेयर बाजार 27 नवंबर को ही बंद रहेंगे.
BSE-NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
बता दें कि 27 नवंबर के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी. 27 नवंबर वाले दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, SLB सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेगा और यहां कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
बता दें कि 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती है और इस दिन सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस दिन को सिख धर्म में बहुत ही पावन दिन के लिहाज से देखा जाता है और मनाया जाता है. इसी सिलसिले में 27 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा.
23 नवंबर को क्या रहा शेयर बाजार
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
23 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. प्रमुख इंडेक्स में दिनभर सुस्त कारोबार देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,017 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 19,810 पर सपाट रहा. बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल सेक्टर में खरीदारी हुई, जिसमें सबसे आगे रियल्टी सेक्टर रहा. इससे पहले बुधवार को 92 अंक ऊपर 66,023 पर बंद हुआ था.
05:53 PM IST