Stock Market Holiday: अगले हफ्ते इस दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, गुरु नानक जयंती की रहेगी छुट्टी
Stock Market Holiday on 27 November: 27 नवंबर यानी कि अगले सोमवार को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. ये साल अब खत्म होने को है और नवंबर के महीने में आखिरी बार शेयर बाजार 27 नवंबर को ही बंद रहेंगे.
Stock Market Holiday on 27 November: अगले हफ्ते सिखों के सबसे पहले गुरु, गुरु नानकदेव की जयंती है. इस उपलक्ष में शेयर बाजार भी बंद रहेंगे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे. 27 नवंबर यानी कि अगले सोमवार को शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. ये साल अब खत्म होने को है और नवंबर के महीने में आखिरी बार शेयर बाजार 27 नवंबर को ही बंद रहेंगे.
BSE-NSE पर नहीं होगी ट्रेडिंग
बता दें कि 27 नवंबर के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी. 27 नवंबर वाले दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, SLB सेगमेंट और करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट बंद रहेगा और यहां कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
बता दें कि 27 नवंबर को गुरु नानक जयंती है और इस दिन सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस दिन को सिख धर्म में बहुत ही पावन दिन के लिहाज से देखा जाता है और मनाया जाता है. इसी सिलसिले में 27 नवंबर को भी शेयर बाजार बंद रहेगा.
23 नवंबर को क्या रहा शेयर बाजार
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
23 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में गुरुवार को सपाट कारोबार देखने को मिला. प्रमुख इंडेक्स में दिनभर सुस्त कारोबार देखने को मिला. BSE सेंसेक्स 5 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 66,017 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 19,810 पर सपाट रहा. बाजार में बैंकिंग, ऑटो, मेटल सेक्टर में खरीदारी हुई, जिसमें सबसे आगे रियल्टी सेक्टर रहा. इससे पहले बुधवार को 92 अंक ऊपर 66,023 पर बंद हुआ था.
05:53 PM IST