Stocks in News: खबरों के दम पर आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, देखें पूरी लिस्ट-बनाएं कमाई वाली स्ट्रैटेजी
Stock in News: अगर आप भी आज इंट्राडे में कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो जरूरी है कि कल बाजार बंद होने के बाद स्टॉक्स से जुड़ी खबरों को जान लें. साथ ही यह भी जान लें कि आज शेयर बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स क्या हैं?
Stocks in News: शेयर बाजार में आज दमदार तेजी देखने को मिल सकती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट से मिल संकेत पॉजिटिव हैं. अमेरिकी बाजारों से लेकर यूरोप समेत एशियाई शेयर बाजारों में खरीदारी दर्ज की जा रही है. ऐसे में मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में खबरों के दम पर शेयरों में जोरदार एक्शन होगा. अगर आप भी आज इंट्राडे में कमाई वाली स्ट्रैटेजी बना रहे हैं, तो जरूरी है कि कल बाजार बंद होने के बाद स्टॉक्स से जुड़ी खबरों को जान लें. साथ ही यह भी जान लें कि आज शेयर बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स क्या हैं...
आज के अहम इवेंट्स
India Q3 GDP (est 4.6%)
RBI Monetary and Credit Information Review
आज कौनसे शेयर रहेंगे फोकस में?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2023
किन खबरों के दम पर बाजार में रहेगा एक्शन?
बाजार के लिए कौनसे हैं अहम ट्रिगर्स?
जानिए यहां #StockInNews में..@VarunDubey85 | #RBI | #JSPL | #ACC pic.twitter.com/Ts0gcX7mxc
MSCI Index Feb Review
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Inclusions- CG Power & Bank Of Baroda
Exclusions- Biocon
Weightage Cut -Adani Ent, HCL Tech, JSPL, Shriram Finance, ACC
Weightage Hike -Reliance, HDFC, ICICI Bank, Infosys, TCS
Tata Teleservices (Maharashtra): प्राइस बैंड 10% से घटकर 5%
Rain Industries Q4CY22 Conso YoY
घाटे से मुनाफे में आयी कंपनी
Revenue 5457 cr Vs 4026 cr UP 36%
EBITDA 627 cr Vs 488 cr UP 28%
Margin 11.5% VS 12.1%
Adj EBITDA 658 Vs 487
Adj Margin 12% Vs 12%
PAT 90 cr Vs Loss 97 cr
Foseco India Q3FY23 (YoY)
Revenue 105.7 Cr Vs 87.46 Cr, UP 20.85%
EBITDA 18.05 Cr Vs 11.68, UP 54.53%
Margin 17.07% Vs 13.35%
PAT 12.25 Cr Vs 8.1 Cr, UP 51.23%
Dividend of Rs 25+ Special Dividend of Rs 15 = Total Rs 40
Vesuvius India Q3 FY23 (YoY)(Stand)
REVENUE 348.4 cr VS 258.9 Cr UP 34.5%
EBITDA 40 Cr VS 20 Cr UP 96.0%
MARGIN 11.3% VS 7.8 %
PAT 27.6 Cr VS 13.1 Cr UP 110.4%
dividend of Rs. 8.25
ZEE ENTERTAINMENT
स्टॉक F&O से बाहर नहीं होगा
आज ही से मई 2023 के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स उपलब्ध होंगे
कंपनी IBC फ्रेमवर्क से बाहर हो जाएगी और सर्विलांस एक्शन वापस की जाएगी
Dr reddy's /Lupin/Ipca labs
NPPA ने 74 फार्मूलेशन के दाम को किया फिक्स
80 सचेंडुलेड फ़ॉर्मूलेशन्स के ceiling price को भी किया तय
Dapagliflozin , Stiagliptin और Metformin Hydrochloride के दाम को 27 .75 rs पे किया फिक्स
ब्लड प्रेशर की दवा Telmisatran और Bisoprolol umarate टेबलेट के दाम को Rs 10 .92 पे किया फिक्स
NHPC LTD
2880 MW के दिबांग बहुउद्देशीय परियोजना (Dibang Multipurpose Project) के लिए ~31,876.39 Cr निवेश को मंजूरी
अरूणाचल प्रदेश स्थित इस प्रोजेक्ट में बाढ़ नियंत्रण उपाय के लिए ~6159.40 Cr शामिल है
साथ ही प्रोजेक्ट से जुड़े सड़क/ ब्रीज इफ्रां के लिए ~556.15 Cr का प्रावधान किया गया है
SBI Cards and Payment Services Ltd
CRED के जरिए पेमेंट के लिए करार किया
डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन के लिए करार किया गया
मौजूदा समय में केवल भारत में ही इस्तेमाल किया जा सकेगा
वैसे कस्टमर अपने SBI कार्ड का इस्तेमाल CRED नेटवर्क के जरिए इंटरनेशनल लोकेशन के लिए भी कर सकते हैं
BRIGADE ENTERPRISES
'BuzzWorks' की विस्तार की योजना
कंपनी का मैनेज्ड ऑफिस ब्रांड है 'BuzzWorks'
बंगलुरू, कोच्ची और GIFT सिटी में विस्तार करेगी FY24 तक
बढ़ती मांग के कारण में सीटों की संख्या दोगुना करेगी
वर्तमान में 2400 सीट्स के साथ 99.5% की ऑक्यूपेंसी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:27 PM IST