Sovereign Gold Bond की पहली सीरीज आज से खुली, इश्यू प्राइस ₹5,926/ग्राम; ये है निवेश की लास्ट डेट
Sovereign Gold Bond: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी किया जाता है. बता दें कि इस वित्त वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने SGB की पहली सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए प्रति ग्राम सोने का भाव 5926 रुपए तय किया गया है.
SGB में निवेश का मौका खुला
SGB में निवेश का मौका खुला
Sovereign Gold Bond: सोने को निवेश के लिहाज से काफी सुरक्षित माना जाता है. सोने एक ऐसा मेटल है, जहां निवेश भी सुरक्षित है और पैसा डूबने के भी कम संभावनाएं रहती हैं. आज से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज को लॉन्च कर दिया है. आज से इस सीरीज में पैसा लगाने का मौका खुल चुका है और 23 जून तक यहां निवेश करने का मौका बना रहेगा. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को जारी किया जाता है. बता दें कि इस वित्त वर्ष के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने SGB की पहली सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए प्रति ग्राम सोने का भाव 5926 रुपए तय किया गया है. हालांकि अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो वहां थोड़ी छूट मिल सकती है.
23 जून तक निवेश का मौका
RBI की ओर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज को इश्यू कर दिया गया है. यहां निवेशक 23 जून तक निवेश कर सकते हैं. यहां प्रति ग्राम सोने का भाव 5926 रुपए तय किया गया है. हालांकि अगर यहां ऑनलाइन तरीके से निवेश करते हैं और पेमेंट करते हैं तो यहां प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी.
🪙आज से खुला #Gold बॉन्ड, सोने में एक और मौका
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 19, 2023
23 जून तक कर सकेंगे निवेश
इश्यू प्राइस ₹5,926/ग्राम तय#Online खरीदारी पर ₹50 की छूट#SovereignGoldBond की खासियत, #investment का तरीका और इस सीरीज में खरीदना कितना सही? देखें यहां#SGB @MrituenjayZee pic.twitter.com/1uQdrRvSjP
2.5% का मिलता है ब्याज
इस स्कीम में निवेश करना काफी सुरक्षित है क्योंकि इस स्कीम पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से हर छमाही 2.5 फीसदी का ब्याज दिया जाता है. बता दें कि अभी तक दो सीरीज का ऐलान हो गया है और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर के बीच खुलेगी.
Gold Bond में निवेश का तरीका
- बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
- पोस्ट ऑफिस (Post Office) से भी खरीदारी की जा सकती है
- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव
- BSE, NSE के प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: ₹200 का भाव टच करेगा Nykaa का शेयर, ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं Buy की सलाह? 1 महीने 15% की तेजी
SGB पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
Kama Jewelry के एमडी कॉलिन शाह का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 में सोने में 17 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. गोल्ड बॉन्ड को पहली बार 2015 में पेश किया गया था. हाल ही में FED की ओर से हुई मॉनिटरी पॉलिसी के बाद सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा Millwood Kane International के फाउंडर और सीईओ नीश भट्ट का कहना है कि पेपर और डिजिटल गोल्ड में ज्यादा लिक्विडिटी होती है. घरेलू बाजार में गोल्ड ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:10 PM IST