Snapdeal IPO: सॉफ्टबैक के निवेश वाली कंपनी लाएगी आईपीओ, 1250 करोड़ जुटाने की योजना, क्या है पूरा प्लान
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Snapdeal भी अपना इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है. Snapdeal ने IPO की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन (DRHP) दाखिल किया है.
Snapdeal ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसपर मोबाइल, टीवी, फैशन एसेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. (reuters)
Snapdeal ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसपर मोबाइल, टीवी, फैशन एसेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कई प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. (reuters)
Snapdeal IPO Plan: सॉफ्टबैक के निवेश वाली ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील (Snapdeal) भी अपना इनिशियल पब्लिक आफरिंग (IPO) लाने की तैयारी में है. Snapdeal ने अपने IPO की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन (DRHP) दाखिल किया है. कंपनी की अपने IPO के जरिए 1250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है. IPO के लिए दाखिल किए गए DRHP के मुताबिक इसमें 3.8 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसके तहत कंपनी के वर्तमान शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे. प्री IPO प्लेसमेंट के जरिए भी कंपनी 250 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
ये शेयरहोल्डर्स बेचेंगे हिस्सेदारी
इस ऑफर फॉर सेल के जरिए सॉफ्टबैक के साथ ही जो शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी की आंशिक बिक्री करेंगे, उनमें Sequoia Capital, Kenneth Stuart Glass, Starfish I, Myriad Opportunities Master Fund, Foxconn और Ontario Teacher’s Pension Plan Board जैसे शेयरधारकों के नाम शामिल हैं. Snapdeal में सॉफ्टबैंक की सबसे बड़ी 35.41 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के फाउंडर कुणाल बहल और रोहित बंसल दोनों की कुल हिस्सेदारी 20.28 फीसदी है. दोनों फाउंडर्स में से कोई भी अपनी हिस्सेदारी की बिक्री नहीं कर रहा है.
किसके लिए कितना रिजर्व
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Snapdeal के IPO में 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए रिजर्व होगा. जबकि इसका 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी बच हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व होगा. कंपनी इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल ग्रोथ योजनाओं की जरुरतों को पूरा करने, लॉजिस्टिक्स कैपिसिटी बढ़ाने और कंपनी के टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने में करेगी.
Snapdeal ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जिसपर मोबाइल फोन, टीवी, फैशन एसेसरीज, ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा कई और प्रोडक्ट उपलब्ध हैं. अबतक कंपनी ने करीब 12 बार फंड रेज किए हैं. कंपनी भारत के छोटे शहरों और कस्बों के ग्राहकों पर भी फोकस करती है. कंपनी के कस्टमर्स की अच्छी खसी संख्या टियर 2 शहरों से है.
12:43 PM IST