Snapdeal भी ला रही है दिवाली सेल, इस कार्ड से खरीदारी में मिलेगी खास छूट
Amazon और Flipkart के बाद ई-कॉर्मस मार्केटप्लेस स्नैपडील (Snapdeal) ने कहा है कि उसकी इस फेस्टिव सीजन की पहली सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच होगी.
स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' नाम दिया है. (Reuters)
स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' नाम दिया है. (Reuters)
Amazon और Flipkart के बाद ई-कॉर्मस मार्केटप्लेस स्नैपडील (Snapdeal) ने कहा है कि उसकी इस फेस्टिव सीजन की पहली सेल 16 से 20 अक्टूबर के बीच होगी. स्नैपडील ने इसे 'कम में दम' नाम दिया है और यह भी कहा है कि इस सेल में शामिल वस्तुएं 92 शहरों के करीब 1.25 लाख प्रतिभागियों की राय जानने के बाद चुनी गई हैं.
बता दें कि Amazon इंडिया का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जबकि Flipkart ने अपने बिग बिलियन डेज (Big Billion days) की शुरुआत के लिए 16 अक्टूबर की तारीख तय की है. इस सेल में TV, फ्रिज और दूसरे साजोसामान पर हजारों रुपए की बचत हो सकती है.
इस सर्वे में शामिल 42 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस सेल में डेली यूज के लिए गैजेट्स खरीदना चाहेंगे जबकि किचनवेयर दूसरा सबसे लोकप्रिय सेगमेंट रहा. इसके लिए 38 फीसदी लोगों ने मत दिए. खरीदारों ने होम डेकॉर, गिफ्टिंग आईटम्स और एथनिक वेयर के लिए भी अपनी राय रखी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
स्नैलडील ने कहा है कि HDFC Bank, Bank of baroda और रत्नाकर बैंक के कार्डस पर विशेष छूट मिलेगी. इसके अलावा पेटीएम एवं अन्य ईवॉलेट्स के माध्यम से भी खरीदारी करने वालों को छूट मिलेगी.
Amazon HDFC बैंक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट देगी. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 6.5 लाख से ज्यादा सेलर्स amazon.in पर अपने प्रॉडक्ट्स की पेशकश करेंगे और ग्राहकों को 4 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा. Amazon के मुताबिक 100 से अधिक शहरों की 20 हजार से अधिक दुकानें भी इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शामिल होंगी.
Zee Business Live TV
12:56 PM IST