Snapdeal की 'संजीवनी' से संभावित प्लाज्मा डोनर तक पहुंच सकेंगे कोरोना मरीज, मोबाइल पर कैसे करें इस्तेमाल
Snapdeal Sanjeevani: खासबात यह है कि 'संजीवनी' प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर किया जा सकता है.
वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. (File Image)
वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है. (File Image)
Snapdeal Sanjeevani: ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने कोविड-19 मरीजों के लिए एक बड़ी पहल की है. कंपनी ने कोरोना मरीजों को संभावित प्लाज्मा डोनर से जोड़ने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म 'संजीवनी' शुरू किया है. खासबात यह है कि 'संजीवनी' प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर किया जा सकता है. इसका फायदा न केवल शहरी बल्कि छोटे शहरों और कस्बों में भी लोग उठा सकेंगे. इस पहल के साथ स्नैपडील उन कंपनियों में शामिल हो गई है, जिन्होंने देश में महामारी की दूसरी लहर के बीच लोगों की मदद के लिए डिजिटल सेवाएं शुरू की हैं.
कराना होगा रजिस्ट्रेशन?
स्नैपडील ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने 'संजीवनी' प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो देश में कंपनी की पहुंच का इस्तेमाल करते हुए लोगों को आपस में कनेक्ट करेगा. इसके दायरे में देश के छोटे शहर और कस्बे भी आएंगे. कंपनी ने कहा कि वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां मरीज और प्लाज्मा डोनर दोनों अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही ब्लड ग्रुप, लोकेशन और डोनर से जुड़ी अहम जानकारी (उनमें कोविड-19 बीमारी का संक्रमण कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ) जैसी जरूरी सूचना दे सकते हैं.
कैसे काम करेगा प्लेटफॉर्म?
मरीज और डोनर का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद स्नैपडील का सर्च इंजन संबंधित मैच तलाशेगा और मरीजों को संभावित प्लाज्मा डोनर से जोडे़गा. 'संजीवनी' प्लेटफॉर्म पहले केवल कंपनी के कर्मचारियों की मदद के लिए शुरू किया गया था लेकिन स्नैपडील ने अब इसे सबके लिए शुरू किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Facebook, Google जैसी कंपनियां कर रही मदद
कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में बड़ी टेक कंपनियां अपने-अपने तरीके से मदद कर रही हैं. फेसबुक (Facebook), गूगल (Google), पेटीएम (Paytm) जैसी बड़ी टेक कंपनियों से लेकर हेल्दीफाईमी जैसे स्टार्टअप ने वैक्सीनेशन की खातिर स्लॉट का पता लगाने में लोगों की मदद के लिए पिछले कुछ हफ्तों में कई डिजिटल सेवाएं शुरू की हैं. देश में टेक्नोलॉजी पर बढ़ती निर्भरता और सोशल मीडिया की व्यापक पहुंच का इस्तेमाल करते हुए कई कंपनियां और डेवलपर अस्पताल के बिस्तर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलिंडर जैसे संसाधनों की तलाश में लगे लोगों की मदद कर रही हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
07:14 PM IST