Silver Price Outlook: मार्च में चांदी में ₹10000 का उछाल, जानिए तूफानी रफ्तार में 2023 में कहां तक पहुंच सकता है भाव
Silver Price Outlook: चांदी निवेशकों की चांदी कर रही है. मार्च महीने में इसकी कीमत में 10 हजार रुपए का बड़ा उछाल दर्ज किया गया. मांग में आई तेजी के कारण साल 2023 में इसका प्राइस आउटलुक शानदार है. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज ने इसके लिए क्या अनुमान लगाया है.
Silver Price Outlook in 2023: चांदी की कीमत में भयंकर तूफानी देखी जा रही है. MCX पर चांदी का भाव इस हफ्ते 72205 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ. केवल मार्च के महीने में चांदी की कीमत में करीब 10 हजार रुपए का भयंकर उछाल आया है. साल 2023 के पहले तीन महीने में चांदी में 17 फीसदी का तेजी दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट में यह 2 महीने के उच्चतम स्तर पर है. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या चांदी की तूफानी तेजी जारी रहेगी, अगर जवाब हां है तो यह तेजी इस साल कहां तक पहुंच सकती है?
इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी से चांदी में उछाल
पहले यह जानते हैं कि चांदी की कीमत आखिरकार बढ़ क्यों रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड में तेजी के कारण चांदी की कीमत में उछाल है. फिजिकल डिमांड भी हाई पर है. सोलर पैनल, 5G इन्फ्रा, ग्रीन एनर्जी में चांदी का इस्तेमाल होता है. इनमें ग्रोथ के कारण चांदी की जबरदस्त मांग है. इस समय सिल्वर कॉइन और बार की मांग 7 साल में सबसे ज्यादा है. ग्लोबल डेफिसिट 13 साल में सबसे ज्यादा है जिसके कारण मांग को मजबूती मिल रही है जिसके कीमतें बढ़ रही हैं.
इस साल कहां तक जाएगी चांदी?#Silver पर बड़ा ब्रोकर्स पोल
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 31, 2023
अगले हफ्ते #Gold फिर ₹60,000?🪙#CrudeOil में आज क्या करें?
ग्वार का नया टार्गेट क्या है?
देखिए #CommodityLIVE मृत्युंजय कुमार झा के साथ...#Commodity @MrituenjayZee
https://t.co/PeAvIanQGA
केडिया कमोडिटी का अनुमान 90 हजार रुपए का
चांदी के आउटलुक और फ्यूचर प्राइस को लेकर ब्रोकरेज हाउसेस का अलग-अलग अनुमान है. केडिया कमोडिटी का मानना है कि साल 2023 में चांदी 90000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच सकती है. निर्मल बंग का मानना है कि यह 85 हजारी होगी. मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट्स का मानना है कि चांदी का भाव 84 हजार रुपए तक पहुंच सकता है. पैराडाइम कमोडिटी ने 80000 रुपए प्रति किलोग्राम के फ्यूचर प्राइस का अनुमान लगाया है.
SMC ग्लोबल का अनुमान 80000 रुपए का
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
SMC ग्लोबल का कहना है कि चांदी में तेजी बनी रहेगी. इस साल यह 80000 रुपए के स्तर तक पहुंच सकती है. IIFL सिक्योरिटीज ने 80 हजार रुपए, एंजल वन ने 77000 रुपए प्रति किलोग्राम, GCL ने 77 हजार रुपए और ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने आने वाले समय के लिए 76500 रुपए प्रति किलोग्राम का अनुमान लगाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST