ये 7 शेयर 1-3 महीने में दिखाएंगे मूवमेंट! 1 साल में 40% तक मुनाफे के लिए BUY की सलाह
Top 7 Stocks to buy: शेयर बाजार में हाल के टॉप से करीब 10-15 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि बाजार की मौजूदा गिरावट और कमजोरी को एक क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए.
(Representational)
(Representational)
Top 7 Stocks to buy: शेयर बाजार में हाल के टॉप से करीब 10-15 फीसदी का करेक्शन आ चुका है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) का कहना है कि बाजार की मौजूदा गिरावट और कमजोरी को एक क्वालिटी पोर्टफोलियो बनाने के अवसर के रूप में देखना चाहिए. बाजार के बॉटम को लेकर कोई अनुमान लगा पाना अभी मुमकिन नहीं है. वैल्युएशन (17.5x एक साल के फॉर्वर्ड अर्निंग्स) काफी आकर्षक है. इसमें निवेशकों की स्ट्रैटजी भारत की ग्रोथ स्टोरी को ध्यान में रखते हुए धीरे-धीरे निवेश करने की होनी चाहिए. ब्रोकरेज ने निवेशकों के लिए अपने टेक्निकल बॉस्केट में क्वालिटी शेयर चुने हैं.
शेयरखान का कहना है कि भारत का मल्टी-ईयर स्ट्रक्चरल आउटलुक दमदार बना हुआ है और मौजूदा ग्लोबल बैंकिंग संकट इस रास्ते में सिर्फ एक अवरोध हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि शार्ट टर्म की भी बात करें तो भले ही वॉलेटिलिटी बनी रह सकती है लेकिन रिस्क-रिवार्ड पॉजिटिव है.
शेयरखान का कहना है, टेक्निकल बॉस्केट में हमने 7 क्वालिटी शेयर चुने हैं. इन शेयरों में अगले 1-3 महीने में एक बाउंसबैक ट्रेड देखने को मिल सकता है, जिसे मजबूत अर्निंग्स का सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ इवेंट्स और वैल्युएशन बूस्ट देने का काम करेंगे. ये सभी शेयर शेयरखान की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कॉल का हिस्सा हैं. हालांकि, उम्मीद है कि रिकवरी ट्रेड में ये 10-15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकते हैं. 1 साल के नजरिए से देखें तो ये शेयर 40 फीसदी तक का रिटर्न निकाल सकते हैं.
1 साल के लिए टॉप 7 स्टॉक पिक्स
स्टॉक | 1 साल के लिए टारगेट | CMP | अनुमानित अपसाइड |
Kirloskar Brothers | 463 | 410 | 13% |
Thermax | 2790 | 2293 | 22% |
APL Apollo Tubes | 1425 | 1204 | 18% |
Gujarat Fluorochemicals | 3865 | 3015 | 28% |
Lemon Tree Hotels | 108 | 77 | 40% |
PNC Infratech | 390 | 289 | 35% |
IDFC Ltd | 89 | 78 | 14% |
(CMP: 3 अप्रैल 2023)
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:19 PM IST