एक दिन के ब्रेक के बाद फिर बुल ने भरा दम, डॉलर इंडेक्स और क्रूड पस्त, आज इन IPOs पर है फोकस
आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
अमेरिकी बाजारों में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से जोरदार तेजी आई है. डॉलर इंडेक्स और क्रूड गिरावट पर हैं. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
एक दिन रुकने के बाद अमेरिकी बाजार शानदार मजबूती के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. डाओ सवा तीन सौ अंक दौड़ा तो नैस्डैक 185 अंक उछला है. GIFT निफ्टी 20 अंक चढ़कर 21400 के पास पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स 110 अंक कमजोर है और निक्केई करीब 150 अंक मजबूत है. देखें LIVE: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में तगड़ी खरीदारी के संकेत, हरे निशान में GIFT Nifty, जानें अहम ट्रिगर्स
2. डॉलर इंडेक्स
डॉलर इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ 5 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है. इंडेक्स 101.50 के नीचे चल रहा है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल 80 डॉलर के नीचे सुस्त चल रहा है. सोना 62500 के लेवल पर आया है तो चांदी 75400 रुपए पर सपाट है.
4. Zomato
जोमैटो ने स्टार्ट-अप कंपनी Shiprocket को खरीदने की खबर का खंडन किया है. मीडिया में 200 करोड़ डॉलर के ऑफर की खबर आ रही थी.
5. IPO Update
इनोवा कैपटैब का IPO पहले दिन डेढ़ गुना भरा है. प्राइस बैंड 426 से 448 रुपए पर पहुंचा है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. आज बंद होने वाला आजाद इंजीनियरिंग का IPO अब तक 11 गुना भरा है. अनिल सिंघवी की बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
6. Sovereign Bond
सॉवरने गोल्ड बॉन्ड में निवेश का आज आखिरी दिन है. इस सीरीज में इश्यू प्राइस 6199 रुपए प्रति ग्राम पर रखा गया है. ऑनलाइन आवेदन पर 50 रुपये की छूट मिल रही है.
7. IND vs SA
संजू सैमसन के शानदार शतक के दम पर भारत ने तीसरा वनडे जीता... दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा...