सुबह-सुबह: Microsoft Share में तेजी से Nasdaq की बल्ले-बल्ले, कच्चा तेल भी उछला; पढ़ लें टॉप बिजनेस हेडलाइंस
नैस्डैक 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. कच्चे तेल में भी तेजी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी दर्ज हो रही है. नैस्डैक 4 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. कच्चे तेल में भी तेजी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी बाजारों में हफ्ते की दमदार शुरुआत हुई. डाओ 200 अंक चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा तो माइक्रोसॉफ्ट में रिकॉर्ड हाई से नैस्डैक 160 अंक उछलकर करीब 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ. उधर, GIFT निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 19800 के पास आया. डाओ फ्यूचर्स सपाट चल रहा है और में निक्केई में 100 अंकों की कमजोरी दर्ज की गई. देखें मार्केट LIVE: 2 दिन बाद शेयर बाजार में लौटेगी खरीदारी? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें पूरी डीटेल्स
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
2. डॉलर इंडेक्स
डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ करीब 3 महीने के निचले स्तर पर 103.50 के नीचे फिसला तो 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2 महीने के निचले स्तर पर 4.4 परसेंट के पास चल रही है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
OPEC के उत्पादन कटौती के अनुमान से कच्चा तेल 2 परसेंट उछलकर 82 डॉलर के ऊपर निकल गया है. सोना 1985 डॉलर तो चांदी साढ़े तेईस डॉलर के पास है.
4. IPO Updates
आज से IREDA का IPO खुलेगा. प्राइस बैंड 30 से 32 रुपए पर है. IPO मंगलवार यानी 21 नवंबर से खुलकर 23 नवंबर को बंद हो जाएगा. सरकारी कंपनी IPO के जरिए 2150 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. न्यू और रिन्यूएबल एनर्जी और स्मार्ट मीटर जैसे कंजर्वेशन प्रोजेक्ट्स की फाइनेंसिंग, प्रोमोशन और डेवलपमेंट का काम करने वाली कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. सरकारी क्षेत्र की कंपनी IREDA ने एंकर निवेशकों को से 643.26 करोड़ रुपए जुटाए. एंकर निवेशकों को 32 रुपए के भाव पर 20.1 करोड़ रुपए शेयर जारी किए गए.
फिलहाल, प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कल टाटा टेक्नोलॉजीज समेत खुलेंगे 4 IPO- फ्लेयर राइटिंग, गांधार ऑयल रिफाइनरी और फेडबैंक फाइनेंशियल के IPOs में भी निवेश का मौका मिलेगा. पढ़ें: Upcoming IPos: रॉकिंग डील्स के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 136-140 रुपये/ शेयर फिक्स, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें
5. OpenAI vs Microsoft
OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन के माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने के बाद अमेरिका की सिलिकॉन वैली में हलचल बढ़ गई है. OpenAI के 500 से ज्यादा कर्मचारियों ने धमकी दी है कि बोर्ड इस्तीफा दे नहीं तो नौकरी छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट जाएंगे.
08:24 AM IST