Share Markets Today: घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे हफ्ते उतार-चढ़ाव के साथ गिरावट जारी है. शेयर बाजारों में शुक्रवार को फिर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,600 के आसपास चल रहा था. निफ्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 24,675 के आसपास फिसला था. फिर यहां से इंडेक्स में करीब 130 अंकों की गिरावट आ गई. निफ्टी बैंक हरे निशान में खुलता दिखाई दिया था. लेकिन यहां भी गिरावट आ गई और इंडेक्स 60 अंकों कीगिरावट के साथ 51,220 के आसपास चल रहा था. मिडकैप इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई थी. बाजार खुलने पर इसमें करीब 400 अंकों का नुकसान था, लेकिन फिर इंडेक्स 600 अंकों के नुकसान पर चल रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद गिरावट बढ़ी.सेंसेक्स 257 अंक गिरकर 80,749 पर खुला था. निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,664 पर खुला था. बैंक निफ्टी 21 अंक गिरकर 51,261 पर खुला था. उधर, करेंसी बाजार में रुपया 2 पैसे कमजोर 84.06/$ पर खुला था. बाजार में लगातार वॉलेटिलिटी बनी हुई है. यहां तक कि ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत होने के बावजूद भारतीय बाजारों को मजबूत सपोर्ट नहीं मिल रहा है.

बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर

  • डाओ की रिकॉर्ड क्लोजिंग, नैस्डैक सपाट
  • MCX सोने की `77,110 के ऊपर रिकॉर्ड क्लोजिंग
  • Axis Bk के अच्छे नतीजे, Infosys अनुमान के मुताबिक
  • Tata Consumer के साथ वायदा में 3 नतीजे आएंगे
  • RBI का 4 NBFCs पर बड़ा एक्शन, लोन पर रोक
  • FIIs: कैश में 8 दिन की सबसे बड़ी बिकवाली

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

अगर अमेरिकी बाजारों की बात करें तो दमदार रिटेल सेल्स आंकड़ों से अमेरिकी बाजार नए शिखर पर पहुंच गया है. डाओ की 150 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई तो ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली से S&P नैस्डैक सपाट बंद हुए. लेकिन आज सुबह GIFT निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 24750 के पास था. डाओ फ्यूचर्स सुस्त था, तो निक्केई 100 अंक ऊपर दर्ज हुआ. कमोडिटी बाजार में सोने ने 2710 डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया तो चांदी 32 डॉलर के नीचे सपाट थी. कच्चा तेल सुस्ती के साथ 74 डॉलर के पास था.

Q2 Results Update

सितंबर तिमाही में Axis Bank के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. Infosys और LTIMindtree के नतीजे अनुमान मुताबिक आए. Wipro और Tata chemicals का मिला-जुला प्रदर्शन रहा तो Polycab के अनुमान से कमजोर नतीजे रहे. आज निफ्टी में Tata Consumer नतीजे जारी करेगी. वायदा में ICICI Lombard, L&T Fin और Oberoi Realty के नतीजों पर नजर रहेगी.