Stock Market Closing: बाजार ने हरे निशान में की क्लोजिंग, निफ्टी 24,800 के ऊपर बंद; निफ्टी बैंक में धुआंधार तेजी
Share Markets Today: सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुई. लेकिन धुआंधार तेजी आई बैंक निफ्टी में. इंडेक्स 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 52,122 के ऊपर बंद हुआ.
Share Markets Today: शेयर बाजार में हफ्ता हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. निफ्टी 100 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुई. लेकिन धुआंधार तेजी आई बैंक निफ्टी में. इंडेक्स 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 52,122 के ऊपर बंद हुआ. बाजार में शुरुआत कमजोर हुई थी, लेकिन उसके बाद बाजार थोड़ा संभलते नजर आए और क्लोजिंग तक निचले स्तरों से शानदार रिकवरी के साथ बंद हुए. निफ्टी 104 अंक चढ़कर 24,854 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 218 अंक चढ़कर 81,224 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 805 अंक चढ़कर 52,094 पर बंद हुआ.
निफ्टी पर Axis Bank, Wipro, Eicher, Shriram Finance, Hindalco में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई. वहीं, Infosys, Asian Paints, Britannia, Nestle और Divis Lab में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. तिमाही नतीजों के चलते Axis Bank, Wipro, LTI Mindtree और Infosys में एक्शन देखने को मिला. वहीं, खबरों के चलते Mannappuram, IGL/MGL, Shriram finance और Ajmera realty फोकस में रहे.
ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद गिरावट बढ़ी. सेंसेक्स 257 अंक गिरकर 80,749 पर खुला था. निफ्टी 65 अंक गिरकर 24,664 पर खुला था. बैंक निफ्टी 21 अंक गिरकर 51,261 पर खुला था. उधर, करेंसी बाजार में रुपया 2 पैसे कमजोर 84.06/$ पर खुला था. बाजार में लगातार वॉलेटिलिटी बनी हुई है. यहां तक कि ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत होने के बावजूद भारतीय बाजारों को मजबूत सपोर्ट नहीं मिल रहा है.