Stock Market: भारी-भरकम नुकसान के साथ बंद हुए बाजार, निफ्टी 24,500 के नीचे; 1500 अंक गिरा मिडकैप इंडेक्स
Share Markets Today: शेयर बाजार में भारी नुकसान के साथ कारोबारी दिन खत्म हुआ है. बाजार भारी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुए. निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,472 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 80,220 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 705 अंक गिरकर 51,257 पर बंद हुआ.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (22 अक्टूबर) को भारी-भरकम गिरावट दिखाई दी. शेयर बाजार में भारी नुकसान के साथ कारोबारी दिन खत्म हुआ है. बाजार भारी गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों के पास बंद हुए. निफ्टी 309 अंक गिरकर 24,472 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 80,220 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 705 अंक गिरकर 51,257 पर बंद हुआ.
कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स 900 अंकों की गिरावट लेकर 80,300 के नीचे आ गया था. निफ्टी 24,500 के नीचे फिसल गया था. इंडेक्स में 300 अंकों की गिरावट आई थी. बैंक निफ्टी 700 अंक नीचे और 51,300 के नीचे आ गया था. मिडकैप 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देख रहा था. वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स भी 700 अंकों के नुकसान के साथ 18,700 के नीचे आ गया था.
मिडकैप इंडेक्स कंरीब 1500 अंकों की गिरावट के साथ 56,200 के नीचे बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स 716 अंक गिरकर 18,061 पर बंद हुआ. निफ्टी पर सारे ही सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा गिरावट सरकारी बैंकों, ऑटो और मेटल शेयरों में दर्ज हुई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निफ्टी पर BEL, ADANI ENT, M&M, COAL INDIA और SBI में सबसे ज्यादा गिरावट आई. वहीं, ICICI Bank, Nestle India और Infosys हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे.
अगर पिछली क्लोजिंग के मुकाबले देखें तो ओपनिंग में सेंसेक्स 4 अंक गिरकर 81,155 पर खुला था. निफ्टी 17 अंक चढ़कर 24,798 पर खुला था. बैंक निफ्टी 109 अंक चढ़कर 52,071 पर खुला था.
03:50 PM IST