GIFT Nifty में रिकॉर्ड तेजी, DOMS IPO की लिस्टिंग और प्राइमरी मार्केट में जोरदार एक्शन; पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
गिफ्ट निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहा है. और डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
अमेरिकी बाजारों में लगातार तेजी जारी है. गिफ्ट निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच रहा है. और डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट आई है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी बाजारों में लगातार नौवें दिन तेजी का सिलसिला जारी है. डाओ 250 अंक उछलकर नए रिकॉर्ड हाई पर तो नैस्डैक 100 अंक चढ़कर 2 साल में पहली बार 15 हजार के ऊपर बंद हुआ है. GIFT निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर 21600 के ऊपर पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स सपाट है. निक्केई करीब 400 अंक उछला है.
2. डॉलर इंडेक्स में बड़ी गिरावट
डॉलर इंडेक्स पौन परसेंट गिरकर साढ़े चार महीने के निचले स्तर पर 101.75 के नीचे फिसला है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी नरमी के साथ 3.9 परसेंट पर है.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
सप्लाई में दिक्कत की आशंका से कच्चा तेल पौने दो परसेंट चढ़कर 79 डॉलर के ऊपर निकला है. सोना 62400 के ऊपर सपाट तो चांदी 400 रुपए चढ़कर 74800 के ऊपर आई है.
4. ICICI Direct
ICICI सिक्योरिटीज के डीलिस्टिंग प्रस्ताव को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिल पाना मुश्किल लग रहा है. ज़ी बिज़नेस की बड़ी एक्सक्लूसिव जानकारी है कि FIIs और माइनॉरिटी शेयरधारक डीलिस्टिंग प्रस्ताव के खिलाफ वोट कर सकते हैं.
5. प्राइमरी मार्केट
आज DOMS इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की लिस्टिंग हो रही है. DOMS का इश्यू प्राइस 493 रुपए तो इंडिया शेल्टर का इश्यू प्राइस 790 रुपए है. आज से खुलेगा आजाद इंजीनियरिंग का IPO. प्राइस बैंड 499 से 524 रुपए है. वरुण बेवरेजेज दक्षिण अफ्रीका की द बेवरेज कंपनी को खरीदेगी. ये सौदा 1320 करोड़ रुपए में होगा. हैप्पी फोर्जिंग्स का IPO पहले दिन सवा दो गुना भरा. प्राइस बैंड 808 से 850 रुपए है. अनिल सिंघवी की सलाह है कि बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसा जरूर लगाएं.
इधर, क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग का IPO पहले दिन 2 गुना भरा. प्राइस बैंड 266 से 280 रुपए रखा गया है. अनिल सिंघवी की अच्छी लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. सूरज एस्टेट डेवलपर्स का IPO अब तक ढाई गुना भरा है. प्राइस बैंड 340 से 360 रुपए है. अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. आज बंद होने वाला मुथूट माइक्रोफिन का IPO अब तक करीब तीन गुना भरा है. प्राइस बैंड 277 से 291 रुपए है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है.