Stock Market Closing: शेयर बाजार में जबरदस्त पिटाई! भारी-भरकम गिरावट पर बंद सेंसेक्स-निफ्टी; ऑटो, मेटल, PSU Banks शेयरों का निकला दम
Stock Market LIVE: शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी भारी-भरकम गिरावट पर बंद हुए हैं. आज बाजार ने बजट के दिन का निचला स्तर भी तोड़ दिया है. ऑटो, मेटल, PSU Banks शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है.
live Updates
Stock Market LIVE: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (5 अगस्त) को तगड़ी गिरावट वाला दिन रहा. ग्लोबल बाजारों में भारी भरकम बिकवाली के बीच बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई और बाजार बड़े नुकसान के साथ बंद हुए. इंट्राडे में निफ्टी ने 24000 के नीचे तो सेंसेक्स 78,300 तक गिरा था. क्लोजिंग में निफ्टी 662 अंक गिरकर 24052 पर बंद हुआ और सेंसेक्स 2222 अंक गिरकर 78760 पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक 1258 अंक गिरकर 50100 के पास बंद हुआ. ऑटो, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई. आज India VIX, जो बाजार की वॉलेटिलिटी को दिखाता है, वो करीब 50% तक ऊपर चला गया था. ग्लोबल बाजारों में अमेरिकी में मंदी का डर और जापान में YEN Carry Trade के बंद होने के चलते बाजार में भयंकर गिरावट आई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Rupee Closing: रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 83.85/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
- ग्लोबल बाजारों में कोहराम से हमारे बाजार में भी बड़ी गिरावट
- इंट्राडे में निफ्टी ने 24,000 के नीचे फिसला
- इंट्राडे में सेंसेक्स 78,300 तक गिरा
- निफ्टी 662 अंक गिरकर 24,052 पर बंद
- सेंसेक्स 2222 अंक गिरकर 78,760 पर बंद
- निफ्टी बैंक 1258 अंक गिरकर 50,100 के पास बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजार में आज इंडेक्सेस की जबरदस्त पिटाई हुई है. सेंसेक्स-निफ्टी भारी-भरकम गिरावट पर बंद हुए हैं. आज बाजार ने बजट के दिन का निचला स्तर भी तोड़ दिया है. ऑटो, मेटल, PSU Banks शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज हुई है.
Stock Market LIVE: Cera Sanitaryware
- बायबैक को बोर्ड मंजूरी मिली
- ₹130 Cr के शेयरों का होगा बायबैक
- ₹12000/Sh के भाव पर होगा बायबैक
- 0.83% इक्विटी का होगा बायबैक
- टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक को मंजूरी
Stock Market LIVE: Japanese Yen के 'Carry Trade' की वजह से जापान में भारी बिकवाली?
Japanese Yen के 'Carry Trade' की वजह से जापान में भारी बिकवाली?#StockMarket #JAPAN #Nikkei pic.twitter.com/VH6NSwkqZo
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2024
Stock Market LIVE: Markets@1
Nifty Smallcap100 -4.3%
Nifty Midcap100 -3.67%
IT Losers
Nucleus Software
Newgen software
Birlasoft Tech
Cyient
Bank Losers
Punjab National Bank
Bandhan Bank
Canara Bank
Jammu & Kashmir Bank
Real Estate Losers
Phoenix Mills
Brigrade Enterprises
Godrej Properties
Macrotech Developers
Railway Losers
KEC International
RVNL
Railtel India
Titagarh Rail Systems
Shipping Losers
Shipping Corporation of India
Mazagaon Dock
Gujarat Pipavav
Garden Reach Shipbuilders
Pharma Losers
Hester Biosciences
Suven Life
Jubilant Ingrevia
Marksans Pharma
Top Losers
LIC Housing Finance
BSE
Paytm
Bharat Forge
Top Gainers
Glenmark Life Sciences
Lux Industries
Tamilnad Mercantile Bank
Stock Market LIVE: India VIX में करीब 50% की तेजी
Stock Market LIVE: Nifty 24,000 के नीचे फिसला
Stock Market LIVE: Ola Electric IPO में पैसा लगाएं या नहीं?
📌#IPOAlert | OLA Electric का IPO, प्राइस बैंड : ₹72-76/शेयर
OLA Electric का IPO पहले दिन इश्यू 35% भरा, कल बंद होगा
📈क्या हैं कंपनी के पॉजिटिव और निगेटिव?
OLA Electric के IPO में पैसे लगाएं या नहीं?
जानिए अनिल सिंघवी की राय...#OLAElectric #OLAElectricIPO #IPO… pic.twitter.com/FgQxMy38NV
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 5, 2024
Stock Market LIVE: एशियाई बाजार में भारी गिरावट
- निक्केई में करीब 4,200 अंकों की गिरावट
- जापान के बाजार में फ्यूचर ट्रेडिंग पर फिलहाल रोक
- 8% से ज्यादा की गिरावट पर फ्यूचर्स ट्रेडिंग पर रोक
- हांगकांग में करीब 300 अंकों की गिरावट
- Kospi में लोअर सर्किट लगा
Stock Market LIVE: बाजार ने Budget Day का निचला स्तर भी तोड़ा
- सेंसेक्स में करीब 2000 अंकों की गिरावट
- निफ्टी में करीब 600 अंकों की गिरावट
- बैंक निफ्टी में करीब 1300 अंकों की गिरावट
- मिडकैप इंडेक्स में करीब 2000 अंकों की गिरावट
- स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 730 अंकों की गिरावट
- रियल्टी सेक्टर में करीब 5% की गिरावट
- मेटल इंडेक्स में भी करीब 4% की गिरावट
- PSU बैंक इंडेक्स में करीब 4.3% की गिरावट
- India VIX में करीब 50% की तेजी
- ऑटो इंडेक्स में भी करीब 4% की गिरावट
Stock Market LIVE: एशियाई बाजारों में भारी गिरावट
- निक्केई में करीब 4000 अंकों की गिरावट
- Kospi में लोअर सर्किट लगा
- हांगकांग में करीब 250 अंकों की गिरावट
Stock Market LIVE:
सेंसेक्स में करीब 2000 अंकों की गिरावट
निफ्टी में 604 अंकों की गिरावट
बैंक निफ्टी 928 अंकों की गिरावट
India VIX में करीब 33% की गिरावट
India VIX में 29% की तेजी
Rupee Update: रुपया 83.82/$ के रिकॉर्ड निचले पर पहुंचा