Stock Market Closing: दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक गिरा; मेटल शेयरों में बड़ी गिरावट
Stock Market LIVE: दिन भर तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज घरेलू बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंक गिरकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 180 अंक नीचे आया है. बैंक निफ्टी में सपाट क्लोजिंग हुई है. मेटल इंडेक्स में भारी गिरावट आई है.
live Updates
Stock Market LIVE: गुरुवार (8 अगस्त) को दिन भर तेज उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज घरेलू बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंक गिरकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 180 अंक नीचे आया है. बैंक निफ्टी में सपाट क्लोजिंग हुई है. मेटल इंडेक्स में भारी गिरावट आई है. उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 582 अंक गिरकर 78,886 पर बंद हुआ. निफ्टी 180 अंक गिरकर 24,117 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 38 अंक चढ़कर 50,157 पर बंद हुआ. उधर, करेंसी मार्केट में रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.97/$ पर बंद हुआ.
Rupee Closing: रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.97/$ पर बंद
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
- Astrazeneca Pharma
- RVNL
- PCBL
- Garden Reach Shipbuilders & Engineers
Midcap Gainers
- BSE
- Alkem Laboratories
- Lupin
- Max Healthcare Institute
Midcap Losers
- Piramal Enterprises
- Godrej Properties
- SAIL
- Mphasis
Stock Market Closing Bell
Nifty Gainers
- HDFC Life
- Tata Motors
- SBI Life
- HDFC Bank
Nifty Losers
- LTI Mindtree
- Grasim
- Asian Paints
- Infosys
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 -0.81%
- Bank Nifty -0.01%
- Sensex -0.73%
- Nifty SmallCaps 100 -0.44%
- Nifty Midcap 100 -0.39%
Stock Market Closing Bell
- बाजार में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली
- निफ्टी दिन के निचले स्तर के पास बंद
- निफ्टी 180 अंक गिरकर 24100 के पास बंद
- सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 78886 पर बंद
- निफ्टी बैंक 40 अंक चढ़कर 50150 के पास बंद
- मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स में ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली दिखी
Stock Market Closing Bell
तेज उतार-चढ़ाव के बीच दिन के निचले स्तरों पर बाजार बंद हुए हैं. सेंसेक्स 600 अंक गिरा. निफ्टी 24,100 के ऊपर बंद हुआ. बैंक निफ्टी हरे निशान में सपाट बंद हुआ. आज मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट हुई. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2% नीचे आ गया.
Stock Market LIVE: Alembic Pharma के नतीजे आए
कंसो मुनाफा ~121 Cr से बढ़कर ~135 Cr (YoY)
कंसो आय ~1486 Cr से बढ़कर ~1562 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ~198 Cr से बढ़कर ~237 Cr
मार्जिन 13.3% से बढ़कर 15.2%
Stock Market LIVE: MRF के नतीजे आए
- मुनाफा ₹581 Cr से घटकर ₹563 Cr (YoY)
- आय ₹6323 Cr से बढ़कर ₹7078 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ₹1114 Cr से बढ़कर ₹1138 Cr
- मार्जिन 17.6% से घटकर 16.1% (YoY)
Stock Market LIVE: Bharat Forge के नतीजे आए
- कंसो मुनाफा ~174 Cr (~310 Cr का अनुमान)
- कंसो मुनाफा `214 Cr से घटकर ~175 Cr (YoY)
- कंसो आय ~4106 Cr (~4250 Cr का अनुमान)
- कंसो आय ~3877 Cr से बढ़कर ~4106 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा `595 Cr से बढ़कर `741 Cr
- मार्जिन 15.3% से बढ़कर 18%
- Q1 में ~152 Cr का एकमुश्त घाटा
- ~2000 Cr तक फंड जुटाने को बोर्ड मंजूरी
- शेयर या डेट के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी
Stock Market LIVE: Markets@1
Nifty Smallcap100 +0.63%
Nifty Midcap100 +0.57%
Pharma Gainers
Piramal Pharma
Wockhardt
Neuland Lab
Alkem Lab
Chemical Gainers
Rossari Biotech
Jubilant Industries
India Glycol
Foseco India
Shipping Gainers
Gujarat Pipavav
Navkar Corporation
Mazagaon Dock
GE Shipping
Midcap Gainers
BSE
Poonawalla Fincorp
Paytm
Triveni Turbine
Cement Losers
Orient Cement
JK Cement
Ramco Cements
Saurashtra Cement
Textile Losers
Nitin Spinners
KPR Mill
TCNS Clothing
Gokuldas Exports
Midcap Losers
Piramal Enterprises
PB Fintech
Dr Lal Path Labs
Shyam Metalics & Energy
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Losers
BPCL, Infosys, Power Grid, Asian Paints
Nifty 50 Gainers
Tata Motors, Cipla, HDFC Bank, M&M
Results Actions
Godrej Consumer, Apollo Tyres, BSE, Lemon Tree
Other Top Losers
Fusion Micro, Balaji Amines, Sundaram Fin, Piramal Ent,
Other Top Gainers
Symphony, Route Mobile, CDSL, BASF
मॉनेटरी पॉलिसी की बड़ी बातें
🚨मॉनेटरी पॉलिसी की बड़ी बातें👇
📺RBI Policy LIVE: https://t.co/ZFD1n4RihV#ShaktikantaDas #MonetaryPolicy #RepoRate pic.twitter.com/xDpdxeXRjd
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2024
Stock Market LIVE: Ceigall India IPO Listing
IPO Listing | Ceigall India की लिस्टिंग
📉NSE पर 4.5%% प्रीमियम के साथ ₹419/Sh पर लिस्ट
📉BSE पर 3% प्रीमियम के साथ ₹413 /Sh पर लिस्ट #IPOs #IPOListing #CeigallIndia pic.twitter.com/5XSyT8iKKb
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2024
RBI MPC Outcome: रेपो रेट पर क्या बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
#RBIPolicy | ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं...
📺RBI Policy LIVE: https://t.co/ZFD1n4RihV #ShaktikantaDas #MonetaryPolicy #RepoRate pic.twitter.com/ZfHtlEzn7s
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2024
RBI MPC Outcome: RBI MPC ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 6.5% पर बरकरार