Stock Market Closing: रिकवरी के बाद मुनाफावसूली से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी; PSU Banks, NBFCs में तेज गिरावट
Stock Market Closing: आज मंगलवार (6 अगस्त) को शेयर बाजारों की मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखी गई. खासकर, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: आज मंगलवार (6 अगस्त) को बाजार की मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखी गई. खासकर, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स-निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही. तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली, जिसके बाद निफ्टी ऊपर से करीब 375 अंक गिरकर 24,000 के पास बंद हुआ. सेंसेक्स ऊपर से करीब 1250 अंक फिसला, 78600 के पास बंद हुआ और निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 950 अंक गिरकर 49800 के पास बंद हुआ. मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी ऊपरी स्तरों से गिरावट आई. सरकारी बैंकिंग शेयरों और NBFCs में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जिसका असर बैंक निफ्टी पर रहा.
Stock Market Closing Bell
Stock in Focus
- Symphony
- Blue Star
- Power Finance Corporation
- Shree Cement
Midcap Losers
- LIC Housing Finance
- CG Power & Industrial Solution
- Mazagaon Dock
- Cochin Shipyard
Midcap Gainers
- Patanjali Foods
- Godrej Properties
- IPCA Laboratories
- Syngene International
Stock Market Closing Bell
Nifty Losers
- HDFC Life
- SBI Life
- BPCL
- Shriram Finance
Nifty Gainers
- Britannia Industries
- JSW Steel
- Tech Mahindra
- LTI Mindtree
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 -0.24%
- Bank Nifty -0.70%
- Sensex -0.18%
- Nifty SmallCaps 100 -0.28%
- Nifty Midcap 100 -0.51%
Stock Market Closing Bell
- तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली
- निफ्टी ऊपर से करीब 375 अंक गिरकर 24000 के पास बंद
- सेंसेक्स ऊपर से करीब 1250 अंक फिसला, 78600 के पास बंद
- निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 950 अंक गिरकर 49800 के पास बंद
- मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स में भी ऊपरी स्तरों पर गिरावट
Stock Market Closing Bell
बाजार की मजबूत शुरुआत के बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखी गई. खासकर, मिड और स्मॉलकैप शेयरों में तेज गिरावट आई. सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए. बैंक निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही. सरकारी बैंकिंग शेयरों और NBFCs में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जिसका असर बैंक निफ्टी पर रहा.
Stock Market LIVE: Shree Cement
- मुनाफा ₹318 Cr (₹540 Cr का अनुमान)
- मुनाफा ₹581 Cr से घटकर ₹318 Cr (YoY)
- आय ₹4835 Cr (₹5026 Cr का अनुमान)
- आय ₹4971 Cr से घटकर ₹4835 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ₹933 Cr से घटकर ₹917 Cr
- कामकाजी मुनाफा ₹917 Cr (₹1045 Cr का अनुमान)
- मार्जिन 19% (20.7% का अनुमान)
- मार्जिन 18.8% से बढ़कर 19%
Stock Market Updates: 3M INDIA
कंसो मुनाफा ₹129 Cr से बढ़कर ₹157 Cr (YoY)
कंसो आय ₹1050 Cr से घटकर ₹1047 Cr (YoY)
कामकाजी मुनाफा ₹173 Cr से बढ़कर ₹207 Cr
मार्जिन 16.5% से बढ़कर 19.8% (YoY)
Stock Market Updates: Symphony Ltd Buyback
- बोर्ड से बायबैक को मंजूरी
- 0.41% इक्विटी के बायबैक को मंजूरी
- ₹2500/Sh के भाव पर बायबैक को मंजूरी
- 2.85 Lk शेयरों के बायबैक को मंजूरी
- बायबैक पर ₹71.4 Cr खर्च करेगी
- कंसो मुनाफा ₹24 Cr से बढ़कर ₹88 Cr (YoY)
- कंसो आय ₹302 Cr से बढ़कर ₹531 Cr (YoY)
- कामकाजी मुनाफा ₹26 Cr से बढ़कर ₹111 Cr (YoY)
- मार्जिन 8.6% से बढ़कर 20.9%
Stock Market LIVE: ग्लोबल बाजारों का विश्लेषण
US मार्केट में कल गिरावट की क्या रही वजह?
जापान में तेज रिकवरी क्यों?
क्या आर्थिक मंदी में जा सकता है अमेरिका?
मंदी की आशंका में मार्केट ने किया ओवर रिएक्ट?
जानिए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा की राय@Ajay_Bagga #StockMarket #USmarket #GlobalMarkets #Yen #Japan @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/a5QVkmxEA9
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 6, 2024
Stock Market LIVE: Markets @11
सेंसेक्स करीब 660 अंक ऊपर, 79,470 के पास
निफ्टी में 200 अंकों की तेजी, 24,260 के पास
बैंक निफ्टी 50,044 के पास सपाट
Stock Market LIVE: Bangladesh Crisis से किस-किस पर होगा असर?
- बांग्लादेश में चल रहे पोलिटिकल कंसर्न से काफी सारी लिस्टेड कम्पनीज पर पड़ेगा असर
- कॉटन सेक्टर पर बड़ा असर
- गारमेंट्स और टेक्सटाइल्स पर बड़ा असर
- भारत $2.4 billion का exports करता है बांग्लादेश को
- FMCG कम्पनीज का भी exposure Bangladesh में
- डाबर, CGPL, ब्रिटानिया का 5% से जायदा का एक्सपोज़र
- Marico की 11% आय बांग्लादेश से
- Trent पर दिखेगा असर, sourcing करती है कंपनी
- Jubilant Foods के 28 स्टोर्स Bangladesh में
- VIP इंडस्ट्रीज की मैन्युफैक्चरिंग कॉपैक्टी बांग्लादेश में
- Pidilite Industries, Emami, Asian Paints Ltd का भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बांग्लादेश में
- अडानी का बांग्लादेश में पावर सप्लाई कारोबार
- LIC के ऑफिस अभी 3 दिन बंद रहेंगे
Stock Market LIVE: Akums Drugs & Pharma IPO Listing
- Akums Drugs, इश्यू प्राइस `679
- BSE पर करीब 7% प्रीमियम के साथ ~725 पर लिस्ट
- NSE पर करीब 7% प्रीमियम के साथ ~725 पर लिस्ट
Stock Market LIVE: BSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Motors, LT, JSW Steel, Maruti Suzuki, Tech Mahindra, Infosys
Losers: Nestle India
Stock Market LIVE: NSE Gainers/Losers
Gainers: Tata Motors, LT, ONGC, JSW Steel, Maruti Suzuki
Losers: SBI Life, Apollo Hospital, HDFC Life, Tata Consumer, Nestle India
Stock Market LIVE: Opening Bell
- सेंसेक्स 222 अंक ऊपर 78,981 पर खुला
- निफ्टी 139 अंक ऊपर 24,189 पर खुला
- बैंक निफ्टी 344 अंक ऊपर 50,436 पर खुला
- रुपया 83.86/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़का