सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और देश-दुनिया की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेट.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल मार्केट

बॉन्ड यील्ड में उछाल से अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन गिरे. डाओ 250 अंक टूटा तो नैस्डैक 130 अंक लुढ़का. GIFT निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 19500 के पास पहुंचा. डाओ फ्यूचर्स 65 अंक नीचे तो निक्केई करीब 300 अंक कमजोर हुआ. 

2. फेड के बयान से सरगर्मी

यूएस फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई अभी भी बहुत ऊंची है. कम करने के लिए धीमी आर्थिक ग्रोथ जरूरी है, ऐसे में ब्याज दरें बढ़ाने की जरूरत पड़ सकती है. फेड चेयरमैन के बयान से बॉन्ड यील्ड में उछाल दर्ज की जा रही है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 5% के पास पहुंच गई है. 

3. कमोडिटी रिपोर्ट

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से कच्चा तेल करीब 2 परसेंट चढ़कर 3 हफ्ते की ऊंचाई पर 93 डॉलर के ऊपर निकल गया है. डॉलर में नरमी से सोना 20 डॉलर चढ़कर तीन महीने की ऊंचाई पर 1975 डॉलर के ऊपर तो चांदी 23 डॉलर के ऊपर सपाट चल रही है. 

4. Q2 Results

आज निफ्टी में JSW स्टील नतीजे जारी करेगी. वायदा की तीन कंपनियों L&T फाइनेंस, लॉरस लैब और अतुल पर नजर रहेगी. ITC ने 5 परसेंट की सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ के साथ अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए. HUL, टाटा कम्युनिकेशंस, वोल्टास और एम्फैसिस का प्रदर्शन मिलाजुला तो UBL के नतीजे उम्मीद से अच्छे आए. हैवेल्स ने निराश किया.

5. IPO Update

आज IRM एनर्जी का IPO बंद होने वाला है. ये अब तक साढ़े चार गुना भरा है. प्राइस बैंड 480 से 505 रुपए है. अनिल सिंघवी की छोटे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है. 

6. IND vs BAN

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार चौथी जीत दर्ज की. कोहली की सेंचुरी ने रंग जमाया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें