Stock Markets: शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 24,400 के करीब; IT Stocks चमके
Share Markets Today: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझान के बीच सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले. निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
Share Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को हरे निशान में कारोबार की शुरुआत हुई है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के रुझान के बीच सेंसेक्स-निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ खुले. निफ्टी करीब 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, सेंसेक्स भी 200 अंक ऊपर था. बैंक निफ्टी भी 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि, करेंसी मार्केट में रुपया 84.18/$ के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. ओपनिंग में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 295 अंक ऊपर 79,771 पर खुला था. निफ्टी 95 अंक ऊपर 24,308 पर खुला और बैंक निफ्टी 233 अंक ऊपर 52,440 पर खुला था.
एक्शन वाले शेयर
सेंसेक्स पर HCL Tech, ICICI Bank, Infosys, Bajaj Finance, Tech Mahindra, Maruti के शेयरों में तेजी दर्ज हो रही थी. वहीं, निफ्टी पर HCL Tech, Infosys, Wipro, Apollo Hospital और Tech Mahindra के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. निफ्टी पर Titan, Adani Ports, HDFC Life, ITC Bharti Airtel के शेयरों में गिरावट दिखी.
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,569.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,030.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
आज बुधवार (6 नवंबर) को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों के पहले ग्लोबल बाजारों का मूड अच्छा दिख रहा है. आज बाजार की नजर Dow Futures पर रहेगी. कल अमेरिकी बाजारों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी. एशियाई बाजारों में अधिकतर तेजी थी. निक्केई करीब 600 अंक उछला था. हालांकि, Gift Nifty 48 अंकों की गिरावट लेकर 24,248 पर कारोबार कर रहा था. चुनावी नतीजों और आज से शुरू होने वाली फेड मीटिंग से पहले डाओ फ्यूचर्स में 300 अंकों की शानदार तेजी दिखाई दी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- अमेरिकी चुनाव के नतीजे आएंगे
- डाओ 427 अंक, नैस्डैक 258 अंक उछला
- Titan, Dr Reddy's, GAIL, Berger के कमजोर नतीजे
- Power Grid, Tata Steel, Apollo Hospital के नतीजे आएंगे
ग्लोबल बाजारों से अपडेट
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजे आने जारी हैं. शुरुआती एग्जिट पोल में कांटे की टक्कर के बीच हैरिस का पलड़ा ट्रंप से भारी दिखा. चुनावी नतीजों से पहले जोरदार तेजी के साथ अमेरिकी बाजार दिन की ऊंचाई के पास बंद हुए. डाओ सवा चार सौ अंक दौड़ा तो नैस्डैक में 250 अंकों का बड़ा उछाल दिखाई दिया. कच्चा तेल 75 डॉलर के ऊपर टिका था. सोना 2750 डॉलर के पास सुस्त तो 4 दिन गिरने के बाद चांदी में हल्की बढ़त दिखाई दी. घरेलू बाजार में सोना सपाट तो चांदी 400 रुपए चढ़कर बंद हुई थी.