सुबह-सुबह: 8 ऐसी खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. US Fed का मूव
अमेरिकी फेड ने अनुमान के मुताबिक ब्याज दरें बिना बदलाव के स्थिर रखी हैं. लेकिन इस साल एक और बढ़ोतरी के साथ अगले साल भी दरें ऊंची रहने के दिए संकेत भी दिए हैं. 2 दिनों की बैठक के बाद ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. लेकिन आगे दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. इसके चलते ग्लोबल मार्केट में चौतरफा बिकवाली दर्ज की जा रही है. फेड चेयरमैन ने कहा कि FED का फोकस महंगाई पर लगाम कसने और आर्थिक स्थिरता पर है. Share Market Live करें फॉलो
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. अमेरिकी बाजार लुढ़के
फेड के आक्रामक रुख से अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तर पर लुढ़क गए. डाओ ऊपर से 335 अंक फिसलकर 75 अंक नीचे बंद तो नैस्डैक में 210 अंकों की बड़ी गिरावट आई है. GIFT निफ्टी 100 अंक टूटकर 19850 के पास है, तो डाओ फ्यूचर्स करीब 35 अंक कमजोर हुआ है. निक्केई में भी 275 अंकों की गिरावट आई है.
3. डॉलर और बॉन्ड यील्ड
अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल की नई ऊंचाई पर 4.5 परसेंट के पास तो 2 साल की यील्ड 23 साल के उच्चतम स्तर पर 5.2 परसेंट पर पहुंची. डॉलर इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ 105 के ऊपर पहुंच गया.
4. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल करीब डेढ़ परसेंट गिरकर 93 डॉलर के पास है, सोना 10 डॉलर गिरकर 1925 डॉलर पर आया है तो चांदी साढ़े तेईस डॉलर के नीचे सपाट चल रहा है.
5. SJVN में सरकार बेचेगी हिस्सा
SJVN में OFS के जरिए करीब पांच परसेंट तक सरकार हिस्सा बेचेगी. फ्लोर प्राइस मौजूदा भाव से 16% डिस्काउंट पर 69 रुपए तय हुआ है. रिटेल के लिए इश्यू कल खुलेगा.
6. IPO Update
76 गुना से ज्यादा भरने वाला EMS आज लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 211 रुपए है. पहले दिन 'सिग्नेचर ग्लोबल' का IPO आधे से ज्यादा भरा... तो 'Sai Silks' को सिर्फ 7 परसेंट का बेहद ठंडा रिस्पॉन्स मिला.
7. SEBI की खास बैठक
ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव खबर- आज SEBI बोर्ड की अहम बैठक पर बाजार की नजर रहेगी. बड़े कॉरपोरेट्स को बॉन्ड से पैसे जुटाने में राहत मिल सकती है.
8. महिला आरक्षण बिल
दो तिहाई बहुमत के साथ लोकसभा में 'नारी शक्ति वंदन विधेयक' पास... आज राज्यसभा में होगी चर्चा..
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:15 AM IST