सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ग्लोबल बाजारों का हाल

उतार-चढ़ाव भरे हफ्ते में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए. डाओ करीब 300 अंक फिसला तो नैस्डैक 220 अंक लुढ़का था. GIFT निफ्टी 50 अंक गिरकर 20200 के पास था और डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर चढ़ा था. जापान के बाजार आज बंद हैं. देखें- Stock Market Live Report

 

2. कमोडिटी रिपोर्ट

कच्चा तेल 10 महीने की ऊंचाई पर 94 डॉलर के पास सपाट चल रहा है. सोना 12 डॉलर की तेजी के साथ 1925 डॉलर के ऊपर तो चांदी करीब 2 परसेंट चढ़कर सवा तेईस डॉलर के ऊपर निकली है.

3. Tata Steel की बड़ी डील

ज़ी बिज़नेस की खबर पर मुहर...टाटा स्टील का ब्रिटेन सरकार के साथ बड़ा समझौता हुआ, वेल्स के पोर्ट टैलबॉट स्टील प्लांट में करीब 13,000 करोड़ रुपए के निवेश पर बनी सहमति. 

4. रक्षा सौदा

रक्षा मंत्रालय ने HAL से 12 सुखोई विमानों समेत 45,000 करोड़ रुपए के 9 रक्षा सौदों को दी मंजूरी.

5. Buyback/IPO Updates

आज से 25 सितंबर तक खुलेगा L&T का बायबैक. फ्लोर प्राइस 3200 रुपए. 65 गुना भरने वाला 'जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स' आज होगा लिस्ट. इश्यू प्राइस 735 रुपए. यात्रा ऑनलाइन का IPO पहले दिन सिर्फ 12 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 119 से 126 रुपए प्रति शेयर. आज बंद होने वाला SAMHI होटल का IPO बेहद सुस्त रिस्पॉन्स के साथ अब तक सिर्फ 13 परसेंट भरा. प्राइस बैंड 119 से 126 रुपए प्रति शेयर. आज बंद होने वाला Zaggle Prepaid Ocean Service का IPO भी धीमे रिस्पॉन्स के साथ अब तक सिर्फ 44 प्रतिशत भरा. प्राइस बैंड 156 से 164 रुपए प्रति शेयर.

 

6. कच्चे तेल पर फैसला

सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल गेन टैक्स 6700 से बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रति टन किया. डीजल और ATF एक्सपोर्ट ड्यूटी में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है.

7. संसद का विशेष सत्र

आज से संसद का 5 दिन का विशेष सत्र होगा शुरू. आठ विधेयक पेश करेगी सरकार.

8. Asia Cup Win

मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी के दम पर भारत आठवीं बार बना एशिया कप का चैंपियन. 50 रनों में सिमटी श्रीलंका की टीम को भारत ने सिर्फ 37 गेंदों में हराया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें