सुबह-सुबह: चाय की चुस्की के साथ पढ़ें टॉप बिजनेस हेडलाइंस
Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
अमेरिकी बाजार बॉन्ड यील्ड में उछाल से 4 महीने के निचले स्तर पर लुढ़क गए हैं. डाओ 430 अंक टूटा तो नैस्डैक में 250 अंकों की भारी गिरावट दर्ज हुई है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 16 साल में पहली बार 4.8% के ऊपर तो डॉलर इंडेक्स 10 महीने की ऊंचाई पर 106.8 के पास कायम है. GIFT निफ्टी 125 अंकों की तेज गिरावट के साथ 19450 के पास आया है. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक कमजोर तो निक्केई 500 अंक लुढ़का है. Share Market Live देखें.
2. कमोडिटी रिपोर्ट
सोना लगातार 7 दिन की गिरावट में 7 महीने के निचले स्तर पर 1820 डॉलर के पास फिसला तो चांदी हल्की नरमी के साथ साढ़े 21 डॉलर के नीचे है. आज होने वाली OPEC की बैठक से पहले कच्चा तेल 2% चढ़कर 91 डॉलर के पास है. कॉपर समेत बेस मेटल्स में बिकवाली दिखी. एल्युमीनियम और लेड एक परसेंट गिरे तो जिंक 3% टूटा.
3. IDFC First QIP
IDFC फर्स्ट बैंक का 2000 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च हो रहा है. फ्लोर प्राइस करीब 94.95 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इश्यू प्राइस तय करने पर 6 अक्टूबर को बोर्ड बैठक होगी. इश्यू प्राइस अधिकतम 5% के डिस्काउंट पर संभव है.
4. IPO Update
आज Updater सर्विसेज का आईपीओ लिस्ट होगा. इश्यू प्राइस 300 रुपए था. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Updater Services IPO पर कहा था कि सिर्फ ज्यादा जोखिम वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए पैसे लगाएं. शेयर को लिस्टिंग के बाद खरीदना ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का मैनेजमेंट अनुभवी है. अधिग्रहण का ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. ग्रोथ आउटलुक भी मजबूत है. लेकिन एट्रिशन रेट काफी ज्यादा है. डेट इक्विटी रेश्यो इंडस्ट्री औसत से ज्यादा है. साथ ही वैल्युएशंस भी महंगा है.
5. RBI MPC Meet
आज से RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिनों की बैठक शुरू होगी. 6 अक्टूबर को ब्याज दरों पर फैसला आएगा.
6. SEBI Rule
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने मृत निवेशकों के सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड के नियमों की घोषणा की है. फ्रॉड रोकने के लिए सारे एसेट्स ब्लॉक होंगे. नॉमिनी के रिकॉर्ड वेरिफिकेशन के बाद ही शेयर ट्रांसफर होंगे. SEBI इन्वेस्टर्स की मृत्यु के बाद इसकी सूचना और वेरिफिकेशन को लेकर एक नया सेंट्रलाइज्ड वेरिफिकेशन सिस्टम लेकर आएगी, जिससे नॉमिनी या ज्वाइंट होल्डर को शेयर ट्रांसमिशन में दिक्कत नहीं होगी. नए नियम के मुताबिक ये KYC (Know Your Customer) के जरिए होगा. पढ़ें: इन्वेस्टर की मृत्यु को लेकर SEBI ने बनाया सेंट्रलाइज्ड रिकॉर्ड नियम, शेयर ट्रांसमिशन में नहीं होगी दिक्कत
7. Asian Games
एशियन गेम्स में भारत इतिहास रचने से एक गोल्ड दूर है. 2 मेडल जीतते ही एशियन गेम्स में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का नया रिकॉर्ड बनाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें