सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.

1. ग्लोबल मार्केट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उतार-चढ़ाव के बीच अच्छी रिकवरी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुए अमेरिकी बाजार. डाओ नीचे से 250 अंक सुधरकर 125 अंक ऊपर बंद तो नैस्डैक में 175 अंकों का उछाल. GIFT निफ्टी 19500 के पास सपाट...डाओ फ्यूचर्स करीब 25 अंक नीचे तो निक्केई में 250 अंकों की तेजी.

2. डॉलर रिपोर्ट

16 साल की ऊंचाई से अमेरिका की बॉन्ड यील्ड में आई कुछ नरमी. 10 साल की यील्ड 10 बेसिस प्वाइंट फिसलकर 4.7 परसेंट के पास. तो डॉलर इंडेक्स भी हल्की गिरावट के साथ 106.30 के पास.

3. कमोडिटी रिपोर्ट

OPEC की बैठक के बाद कच्चा तेल 5 परसेंट लुढ़ककर डेढ़ महीने के निचले स्तर पर 86 डॉलर के पास. सोना 7 महीने के निचले स्तर पर 1820 डॉलर के नीचे तो चांदी एक परसेंट गिरकर 21 डॉलर के पास. बेस मेटल्स में बिकवाली हावी. LME कॉपर 5 महीने के निचले स्तर पर लुढ़का तो एल्युमीनियम 2 परसेंट टूटा.

4. बैंक रिपोर्ट

सितंबर तिमाही में PNB ने करीब 14% ज्यादा लोन बांटे, तो J&K बैंक, बंधन और RBL बैंक के एडवांसेज में 13 से 21 परसेंट की ग्रोथ दिखी.

5. RBI MPC

RBI मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक का आज दूसरा दिन है. एक्सपर्ट पोल में सभी जानकारों ने माना- नहीं बढ़ेंगी ब्याज दरें. ज़ी बिज़नेस पर देखिए पॉलिसी की मेगा कवरेज कल सुबह पौने 10 बजे से लगातार.

6. Sports

एशियन गेम्स में भारत ने अब तक के सर्वाधिक पदक जीतकर रचा इतिहास. 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज समेत अब तक कुल 81 पदक किए अपने नाम. और...आज से भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप का शुभारंभ... अहमदाबाद में दोपहर 2 बजे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा पहला मुकाबला... ज़ी बिज़नेस पर अनिल सिंघवी और आपके चहेते एक्सपर्ट्स देंगे 'STOCK OF THE TOURNAMENT' सुबह साढ़े आठ बजे से लगातार...

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें