1156 अंक फिसला Sensex, इस हफ्ते TCS और Infosys का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा
इस हफ्ते शेयर बाजार में जोरदार बिकवाली हावी रही. सेंसेक्स में 1156 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. मार्केट कैप के लिहाज से TCS, Infosys को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इन दोनों कंपनियों के नतीजे आए हैं.
Share Market: शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में छह के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में इस सप्ताह 1,40,478.38 करोड़ रुपए की गिरावट आई. इस दौरान आईटी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1,156.57 अंक या 1.55 फीसदी की गिरावट आई थी. राम नवमी के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद थे.इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मूल्यांकन बढ़ा. दूसरी ओर TCS, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मूल्यांकन में गिरावट आई.
TCS का मार्केट कैप 62538 करोड़ घटा
TCS का बाजार मूल्यांकन 62,538.64 करोड़ रुपए घटकर 13,84,804.91 करोड़ रुपए रह गया. इंफोसिस को अपने मूल्यांकन में 30,488.12 करोड़ रुपए की गिरावट का सामना करना पड़ा. कंपनी का मूल्यांकन 5,85,936.45 करोड़ रुपए था. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 26,423.74 करोड़ रुपए घटकर 7,49,023.89 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 14,234.76 करोड़ रुपए घटकर 6,70,059.86 करोड़ रुपए रह गया.
ITC का मार्केट कैप 6617 करोड़ रुपए घटा
आईटीसी का मूल्यांकन 6,616.9 करोड़ रुपए घटकर 5,30,350.97 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मूल्यांकन 176.22 करोड़ रुपए घटकर 5,24,487.51 करोड़ रुपए रह गया. दूसरी ओर भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 37,797.09 करोड़ रुपए बढ़कर 7,30,658.36 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,420.17 करोड़ रुपए बढ़कर 11,63,314.93 करोड़ रुपए हो गया.
Reliance का मार्केट कैप 4397 करोड़ रुपए बढ़ा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,397.82 करोड़ रुपए बढ़कर 19,90,195.52 करोड़ रुपए और LIC का बाजार पूंजीकरण 1,201.75 करोड़ रुपए बढ़कर 6,15,453.90 करोड़ रुपए हो गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही. इसके बाद TCS, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, इंफोसिस, आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.
01:05 PM IST