Sharepro case: SEBI ने 13 लोगों पर लगाया ₹33 करोड़ का जुर्माना, जानिए पूरा मामला
Sharepro case: मार्केट रेगुलेट सेबी ने इन लोगों पर 1 लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है. इनमें शेयरप्रो की वीपी पर 15.08 करोड़ रुपये और कंपनी के एमडी पर 5.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
(File Image)
(File Image)
Sharepro case: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने रेगुलेटरी मानकों का उल्लंघन करने पर शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Sharepro Services Pvt Ltd) के वरिष्ठ अधिकारियों समेत 13 लोगों पर कुल 33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. मार्केट रेगुलेट सेबी ने इन लोगों पर 1 लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है. इनमें शेयरप्रो की वाइस प्रेसिडेंट इंदिरा करकेरा पर 15.08 करोड़ रुपये और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविंद राज राव पर 5.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इनके अलावा सेबी ने बलराम मुखर्जी, प्रदीप राठौड़, श्रीकांत भलकिया, अनिल जाठान, चेतन शाह, सुजीत कुमार अमरनाथ गुप्ता, भवानी जाठान, आनंद एस भलकिया, दयानंद जाठान, मोहित करकेरा और राजेश भगत पर भी जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- किसान भी हर महीने पा सकेंगे ₹3000 पेंशन, बस कर लें ये काम
डिविडेंड का मिस यूज
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
सेबी ने अपने 200 पन्नों के आदेश में कहा कि धोखाधड़ी में वास्तविक शेयरधारकों की कम-से-कम 60.45 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज (अक्टूबर 2016 में संबंधित शेयर के मूल्य के आधार पर) और 1.41 करोड़ रुपये के डिविडेंड का दुरुपयोग किया गया था.
इसके अलावा धोखाधड़ी में वास्तविक शेयरधारकों की कुछ नॉन-सूचीबद्ध सिक्योरिटीज का भी दुरुपयोग किया गया था. जुलाई 2020 में, सेबी ने शेयरप्रो सर्विसेज और उसके अधिकारियों पर रोक लगा दी थी.
ये भी पढ़ें- SEBI का बड़ा फैसला, गेहूं, सरसों, चना समेत कुछ डेरिवेटिव ट्रेडिंग पर पाबंदी दिसंबर 2024 तक बढ़ाई
03:14 PM IST