बोनस शेयर ट्रेडिंग पर Sebi का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से लागू होगा नया नियम, जानें पूरी डीटेल
Bonus Share: SEBI ने बोनस शेयर (Bonus Share) के ट्रेडिंग पर एक नया सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, बोनस शेयर का जल्द ही क्रेडिट और ट्रेडिंग शुरू होगा.
Bonus Share Trading: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए अच्छी खबर है. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने बोनस शेयर (Bonus Share) के ट्रेडिंग पर एक नया सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर के मुताबिक, बोनस शेयर का जल्द ही क्रेडिट और ट्रेडिंग शुरू होगा. बोनस शेयर के रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ट्रेडिंग शुरू होगी. बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा.
क्या होता है बोनस शेयर
शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है. बोनस शेयर (Bonus Share) के लिए केवल वे निवेशक पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले शेयर खरीदेंगे. अगर कोई निवेशक एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- जीरो डेट कंपनी में मिलेगा तगड़ा रिटर्न, एक साल में पैसा कर चुका है डबल से ज्यादा, जानें TGT
बोनस शेयर ट्रेडिंग
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बोनस शेयर क्रेडिट का टाइम घटा दिया है. बोनस शेयर क्रेडिट टाइम घटकर 2 दिन हो गया है. रिकॉर्ड डेट के 2 दिन के भीतर बोनस शेयर मिलेगा और इसमें रिकॉर्ड डेट के 2 दिन बाद ट्रेडिंग शुरू होगी. 1 अक्टूबर से बोनस शेयर क्रेडिट पर नया नियम लागू होगा.
ये भी पढ़ें- रंगीन मछली पालन से होगा लाखों का मुनाफा, मिलेगी 50% सब्सिडी, आप भी उठा सकते हैं फायदा
05:10 PM IST