अनिल सिंघवी के साथ चुने बेस्ट 6 मिडकैप स्टॉक्स, शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा दमदार रिटर्न!
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp, KPIT Tech, Cyient Ltd, Sharda Motor, Lincoln Pharma और Poddar Pigments में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. आज यानी बुधवार (23 मार्च) को शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की लेकिन हाफ टर्म के बाद यहां बिकवाली देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार की तेजी में भी 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Poonawalla Fincorp, KPIT Tech, Cyient Ltd, Sharda Motor, Lincoln Pharma और Poddar Pigments में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन और आशीष केलकरे ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आशीष केलकर की पसंद
लॉन्ग टर्म - Poonawalla Fincorp
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर ने Poonawalla Fincorp को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर का चार्ट स्ट्रक्चर बहुत सही है और यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 500 रुपए का टारगेट दिया है और 210 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजीशनल - KPIT Tech
पोजीशनल पिक के तौर पर एक्सपर्ट ने KPIT Tech को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने यहां 655 रुपए के टारगेट के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है और यहां 580 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Cyient Ltd
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Cyient Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1000-1010 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 925 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
संदीप जैन की पसंद
लॉन्ग टर्म - Sharda Motor
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Sharda Motor को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल्स अच्छे हैं. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 930 रुपए का टारगेट दिया है.
पोजीशनल - Lincoln Pharma
पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Lincoln Pharma को खरीदारी के लिए चुना है. सस्ते वैल्यूएशन पर ये कंपनी काम करती है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 370 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - Poddar Pigments
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Poddar Pigments को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 310-320 रुपए के 2 टारगेट प्राइस दिए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)