अनिल सिंघवी के साथ इन 6 दमदार स्टॉक्स में लगाएं दांव! शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में दमदार कमाई के मौके
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Plastiblends India, Deccan Cements, Jamna Auto, GHCL, GSFC और Capri Global में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (14 मार्च) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मजबूती के साथ शुरुआत की थी लेकिन बीच में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि खबर लिखते समय मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1-1 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इतना ही नहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी हरे निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. बाजार की तेजी के बीच अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं और पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट निवेशकों के लिए इस सेक्टर से दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Plastiblends India, Deccan Cements, Jamna Auto, GHCL, GSFC और Capri Global में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता और विकास सेठी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
हिमांशु गुप्ता की पसंद
लॉन्ग टर्म - Capri Global
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट हिमांशु गुप्ता ने Capri Global को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में पैसा लगाने से निवेशकों को हाई रिटर्न मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 800 रुपए का टारगेट दिया है और 575 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - GSFC
पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने GSFC को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं और यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 175 रुपए का टारगेट दिया है और 138 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - GHCL
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने GHCL को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट का मानना है कि शॉर्ट टर्म में कंपनी के शेयर में अच्छा मूमेंटम बन सकता है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 550-560 रुपए के टारगेट दिया है और 500 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
विकास सेठी की पसंद
लॉन्ग टर्म - Jamna Auto
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने Jamna Auto को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक जीरो डेट कंपनी और यहां प्रोमोटर्स की अच्छी हिस्सेदारी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 130 रुपए का टारगेट दिया है.
पोजिशनल - Deccan Cements
पोजिशनल पिक के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Deccan Cements को खरीदारी के लिए चुना है. इस कंपनी की कैपेसिटी 23 लाख टन की है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर अपने हाई से अच्छा खासा करेक्ट हुआ है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 585 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - Plastiblends India
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने Plastiblends India को खरीदारी के लिए चुना है. ये भारत की सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चर्र और एक्सपोर्टर है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 225 रुपए का टारगेट दिया और 210 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)