सोने के दामों में लगातार दूसरे दिन गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Feb 26, 2020 09:50 AM IST
सोने के दामों में (Gold price today) लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी बाजार खुलते ही जोरदार गिरावट देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 9.30 बजे 268.00 रुपये की गिरावट के साथ 42,520.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में जून 2020 के लिए सोना 263.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 42740.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) बुधवार को MCX पर 549.00 रुपये की कमजोरी के साथ लगभग 47,018.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
1/5
दिल्ली में सोने में आई इतनी गिरावट
2/5
चांदी के दामों में आई इतनी गिरावट
TRENDING NOW
3/5
सोने का नया भाव
मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का दाम 44,503 रुपए से घटकर 43,549 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इस दौरान कीमतों में 954 रुपए की गिरावट आई है. इस साल किसी एक काराबोरी दिन में सोने के भाव में यह सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता का सोना 770 रुपए की गिरावट के साथ 44,030 रुपए प्रति 10 ग्राम और 43,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
4/5
दिल्ली में ये रहे चांदी के भाव
5/5