एक सेक्टर के 5 मल्टीबैगर, 1 साल में 219% से 450% तक रिटर्न, क्या आपके पास है कोई स्टॉक
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Oct 12, 2021 03:07 PM IST
Specialty Chemical Stocks: अनलॉक फेज में स्पेशिएलिटी केमिकल्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. फार्मा, आटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर गुड़स बनाने वाली कंपनियों में स्पेशिएलिटी केमिकल्स का इस्तेमाल होता है. देश का स्पेशिएलिटी केमिकल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इनके प्रोडक्ट की ग्लोबल डिमांड भी मजबूत हुई है. डिमांड बढ़ने से स्पेशियलिटी केमिकल्स की कीमतों में भी इजाफा हुआ है और कंपनियों को इसका फायदा हुआ है. इन सब वजहों से स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भी जोरदार तेजी आई है. इस सेक्टी ने बीते 1 साल में सबसे ज्यादा मल्टीबैगर स्टॉक दिए हैं. कई शेयर हैं, जिनका बीते 1 साल का रिटर्न 100 फीसदी या ज्यादा रही है. हमने यहां 200 फीसदी से 450 फीसदी रिटर्न देने वाले 5 स्टॉक चुके हैं.
1/5
Alkyl Amines Chemicals
2/5
Privi Speciality Chemicals
TRENDING NOW
3/5
Deepak Nitrite
4/5