Dividend Stocks: पोर्टफोलियो में है अगर ये फार्मा शेयर तो मिलेगा ₹45 का डिविडेंड, नोट कर लीजिए रिकॉर्ड डेट
Procter & Gamble Health Limited ने 5 फरवरी यानी रविवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 309.97 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 277.9 करोड़ रुपए था.
Dividend Stocks: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन जारी है. नतीजों के साथ-साथ कंपनियां शेयरहोल्डर्स के लिए भी तोहफा दे रही हैं. इसके तहत कई कंपनियों ने अंतरिम डिविडेंड दे रही हैं. इसमें 5 फरवरी को एक और नाम जुड़ गया है. फार्मा सेक्टर की कंपनी Procter & Gamble Health ने Q3 नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज फाइलिंग में P&G Health ने कहा कि FY23 के लिए कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 45 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड (Dividend Stocks) देगी. शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड अमाउंट 5 मार्च, 2023 तक या उससे पहले मिल जाएगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी, 2023 को फिक्स किया गया है.
कैसे रहे Q3 रिजल्ट्स?
Procter & Gamble Health Limited ने 5 फरवरी यानी रविवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 309.97 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 277.9 करोड़ रुपए था. यानी रेवेन्यू में सालाना आधार पर 11.5% की ग्रोथ दर्ज की गई है. इसी तरह कंपनी के प्रॉफिट में 71% से ज्यादा की ग्रोथ दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 76.8 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 44.84 करोड़ रुपए था.
कुल बिक्री में आई 10% की ग्रोथ
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि दिसंबर को समाप्त छमाही तक कंपनी की कुल बिक्री 10% बढ़कर 596.6 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले समान अवधि में 541 करोड़ रुपए रही. इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट भी 40% बढ़ा, जोकि 140.5 करोड़ रुपए रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें