अगर आप छोटे कारोबारी (small business) हैं और आपके कारोबार में LPG सिलेंडर (LPG cylinder) की खपत ज्यादा है तो आपकी जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा. दरअसल पेट्रोलियम कंपनियों (petroleum companies) ने कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (commercial LPG gas cylinders) के दामों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.  इस बार 19 किलोग्राम के सिलिंडर पर 190 रुपये का इजाफा किया गया है. कोरोना संक्रमण के कारण पहले से ही व्यापार प्रभावित चल रहे हैं. ऐसे में commercial cylinders के दामों में इजाफा होने से छोटे मोटे व्यापारियों की मुश्किल बढ़ेगी हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम Domestic cylinders did not increase prices

हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने आम कंज्यूमर्स (common consumers) पर कोई बोझ नहीं बढ़ाया है. दअरसल कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इससे पहले पिछले माह तेल मार्केटिंग कंपनी (oil marketing company) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (domestic LPG cylinder) की कीमतों में दो बार में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की थी. कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये बढ़ाए और इसके बाद 15 दिसंबर को दोबारा 50 रुपये बढ़ा दिए.

ऐसे चेक करें रेट Check rate like this

ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम अगर आप चाहें तो मिनटों में अपने शहर के गैस सिलेंडर के रेट को चेक सकते हैं. रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं. (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं.

छोटे व्यापारियों की बढ़ेगी मुश्किल Difficulties of small traders will increase

8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ देश में उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लोगों को गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ मिलता है. 2020-21 वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार ने 37,2565 करोड़ रुपये एलपीजी सब्सिडी के लिए आवंटित किया था. कॉमर्शियल सिलेंडर की सबसे ज्यादा खपत होटल, रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान आदि पर होता है.( एक फरवरी से हुए 190 रुपये के इजाफे से व्यापारियों को बड़ा झटका लगा है. होटल, रेस्टोरेंट को अभी पर्याप्त संख्या में ग्राहक नहीं मिल रहे हैं. मिठाई की दुकानों पर भी व्यापार में गिरावट है. ऐसे में दाम बढ़ने से सीधे आम उपभोक्ता की जेब पर भार पड़ेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.