15 मई से क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा NSE, कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा
एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 मई से कमोडिटी फ्यूचर्स एंड डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार के लिए क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किए जा सकेंगे. एनएसई को पिछले महीने ही बाजार नियामक सेबी से इस संबंध में मंजूरी मिली थी.
NSE में 15 मई से कच्चा तेल और नेचुरल गैस पर वायदा अनुबंधों की शुरुआत. (Image- Zee Biz)
NSE में 15 मई से कच्चा तेल और नेचुरल गैस पर वायदा अनुबंधों की शुरुआत. (Image- Zee Biz)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange- NSE) ने शुक्रवार को कहा कि वह 15 मई से कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल (WTI crude oil) और नेचुरल गैस (Natural Gas) पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत करेगा. कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा. एक्सचेंज को पिछले महीने मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) से अपने कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में रुपये-नामित Nymex WTI कच्चे तेल और नेचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने की मंजूरी मिली थी
एनएसई ने एक सर्कुलर में कहा कि 15 मई से कमोडिटी फ्यूचर्स एंड डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबार के लिए क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस पर फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च किए जा सकेंगे. एनएसई को पिछले महीने ही बाजार नियामक सेबी से इस संबंध में मंजूरी मिली थी.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा
TRENDING NOW
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) से मिली मंजूरी के बाद NSE अपने कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट के तहत रुपये में डब्ल्यूटीआई कच्चा तेल और नेचुरल गैस फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट शुरू करने जा रहा है. इन कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत होने से एनएसई पर एनर्जी बास्केट और ओवरऑल कमोडिटी सेगमेंट में उपलब्ध उत्पादों का दायरा बढ़ जाएगा. इस सुविधा के लिए एनएसई ने सीएमई ग्रुप के साथ एक डेटा लाइसेंस समझौता भी किया था.
NSE 15 मई से क्रूड ऑयल और नेचुरल गैस के फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करेगा, कॉन्ट्रैक्ट भारतीय रुपए में ही होगा#CrudeOil | #NaturalGas | #IndianRupee
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 14, 2023
📺Zee Business LIVE👉 https://t.co/FdqyeDr232 pic.twitter.com/2MAep8FGX5
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कॉन्ट्रैक्ट मार्केट पार्टीशिपेंट्स को उनके प्राइस रिस्कको कम करने के लिए एक कुशल अवसर प्रदान करेंगे. फरवरी में, NSE ने CME ग्रुप के साथ डेटा लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता एक्सचेंज को अपने प्लेटफॉर्म पर रुपये-मूल्यवर्गीकृत डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल और नेचुरल गैस डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट को सूचीबद्ध करने, व्यापार करने और व्यवस्थित करने की अनुमति देता है.
ये भी पढ़ें- सेब की खेती से नहीं हुआ गुजारा तो शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीने मोटा मुनाफा कमा रहा किसान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:46 PM IST