NSE ने जारी किया अलर्ट! गारंटीड रिटर्न वाली स्कीम के बहकावे में न आएं, वरना डूब सकता है पैसा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को आगाह किया कि वे गारंटीड रिटर्न देने का वादा करने वाली इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बहकावे में न आएं.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने निवेशकों को आगाह किया कि वे गारंटीड रिटर्न देने का वादा करने वाली इन्वेस्टमेंट प्लान के बहकावे में न आएं. देश के सबसे बड़ी एक्सचेंज की यह चेतावनी यू-ट्यूब (YouTube) और टेलीग्राम (Telegram) चैनलों के माध्यम से अनरजिस्टर्ड एंटिटीज द्वारा निवेश की मांग करने वाले मामलों के बाद आई है.
एक्सचेंज ने बताया कि ये संस्थाएं NSE के किसी भी रजिस्टर्ड सदस्य के बतौर या रजिस्टर्ड सदस्य के द्वारा अधिकृत व्यक्ति के रूप में रजिस्टर्ड नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- चूक न जाएं मौका! PNB दे रहा सस्ते में घर-दुकान खरीदने का सुनहरा अवसर, कल होगा मेगा ई-ऑक्शन
दी ये चेतावनी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक्सचेंज ने एक बयान में कहा, निवेशकों को चेतावनी दी जाती है और सलाह दी जाती है कि वे शेयर बाजार में सांकेतिक/एश्योर्ड/गारंटीड रिटर्न देने वाली किसी भी संस्था/व्यक्तियों द्वारा पेश की गई ऐसी किसी योजना या उत्पाद की सदस्यता न लें, क्योंकि यह कानून द्वारा प्रतिबंधित है.
इसने कहा है कि यह देखा गया कि डिसेंट वेल्थ मैनेजमेंट के माध्यम से कीर्ति पटेल, यू-ट्यूब चैनल और टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आदर्श यादव/साहेब लाल यादव - आर्ट ऑफ ट्रेडिंग आदर्श - और आयुष और राहुल कुमार जैसे एंटिटीज गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाओं के लिए जनता से धन एकत्र कर रही हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सालों भर हर घर में रहती है इस प्रोडक्ट की मांग, कम पैसे में शुरू कर सालाना लाखों में करें कमाई
इससे पहले, एक्सचेंज ने इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी, जब उसने देखा कि प्रॉफिट एक्सिस पीएमएस सर्विसेज नाम की एक एंटिटी निवेशकों से फंड जुटा रही थी और गारंटीड रिटर्न के साथ निवेश योजनाओं की पेशकश कर रही थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:15 PM IST