इस हफ्ते 2% से अधिक टूटा बाजार, जानें गिरावट के ट्रेंड में Nifty का सपोर्ट कहां है
इस हफ्ते Nifty में दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 22023 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का ट्रेंड और सेट-अप निगेटिव हो गया है. जानिए अगले हफ्ते निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट कहां है.
Nifty Outlook: शेयर बाजार में इस समय करेक्शन चल रहा है. निफ्टी 2.1 फीसदी की गिरावट के साथ 22023 और सेंसेक्स 72643 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 4 फीसदी और स्मॉलकैप में 5.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. सबसे अधिक रियल्टी, PSU, मेटल्स और पावर इंडेक्स में गिरावट आई. यह गिरावट 9 फीसदी तक रही. नेट आधार पर FII, DII बायर्स रहे. विदेशी निवेशकों ने कुल 25715 करोड़ की खरीदारी की.
20 मार्च को FOMC का फैसला आएगा
SEBI-AMFI के निर्देश पर म्यूचुअल फंड हाउसेस ने स्ट्रेस टेस्ट दिया है. इसका मिडकैप और स्मॉलकैप पर सबसे ज्यादा असर दिखा. इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और Crude Oil में तेजी से भी बाजार का सेंटिमेंट कमजोर हुआ है. ग्लोबल मार्केट से भी कमजोर संकेत मिल रहे हैं. शुक्रवार को अमेरिकी डाओ जोन्स में आधे फीसदी यानी 191 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. 19 और 20 मार्च को फेडरल रिजर्व की बैठक है जिसपर बाजार की नजर रहेगी. बाजार में वोलाटिलिटी बने रहने की उम्मीद है.
निफ्टी के लिए 21830-21850 पर क्रूशियल सपोर्ट
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी 22000 के रेंज में आ गया है. विकली आधार पर बियरिश ट्रेंड दिख रहा है. इंडेक्स 20-day EMA के नीचे आ गया है. RSI इंडिकेटर्स भी बियरिश ट्रेंड दिखा रहा है. निफ्टी के लिए 21830-21850 का स्तर क्रूशियल सपोर्ट है. अगर निफ्टी इससे नीचे आता है तो 21500 तक का स्तर देखने को मिल सकता है. 22230-22250 के स्तर पर अवरोध बना हुआ है. अगर यह स्तर टूटता है तो निफ्टी 22430-22500 की तरफ मूव करेगा.
21900 के नीचे आने पर और गिरावट आएगी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
HDFC Securities के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि फरवरी के लिए ट्रेड डेफिसिट बढ़ गया है. अभी सेलर्स हावी हैं. निफ्टी के लिए 21861 पर पहला और 21750 पर दूसरा सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 22203 पर पहला और 22405 पर दूसरा अवरोध है. ब्रोकरेज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि टेक्निकल स्ट्रक्चर कमजोरी को दिखा रहा है. नियर टर्म ट्रेंड वीक है. 21900 का स्तर निफ्टी के लिए इंपोर्टेंट सपोर्ट है. उसके नीचे 21500 पर क्रिटिकल सपोर्ट है. तेजी की स्थिति में 22200 पर इमीडिएट अवरोध है.
निफ्टी निगेटिव टेरिटरी में, लार्जकैप पर रखें फोकस
Motilal Oswal के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि निफ्टी निगेटिव टेरिटरी में कारोबार कर रहा है. अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व, जापान सेंट्रल बैंक, यूके सेंट्रल बैंक की तरफ से इंटरेस्ट रेट पर फैसला लिया जाएगा. नियर टर्म में बाजार वोलाटाइल बने रहने की उम्मीद है. निवेशकों को लार्जकैप स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए.
11:08 AM IST