9 अक्टूबर को कैसा खुलेगा शेयर बाजार? जानें Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स
बीते हफ्ते Nifty फ्लैट 19653 अंकों पर बंद हुआ. ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट नहीं है. FII की बिकवाली जारी है. Q2 रिजल्ट सीजन की शुरुआत भी होने जा रही है. ऐसे में जानिए 9 अक्टूबर को जब बाजार खुलेगा तो निफ्टी के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स क्या हैं.
आखिरी दो कारोबारी सत्रों की तेजी के कारण साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 19653 अंकों पर फ्लैट बंद हुआ. सेंसेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही और यह 65995 पर बंद हुआ. मिडकैप में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है. नेट आधार पर FII ने 9875 करोड़ रुपए की बिकवाली की, वहीं DII ने 3652 करोड़ रुपए की खरीदारी की है. Bajaj Finserv, Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर्स रहे. इनमें 6.1 और 5.1 फीसदी की तेजी रही. वहीं, ONGC में 5.4 फीसदी और NTPC में 4.1 फीसदी की गिरावट रही.
Q2 रिजल्ट सीजन की हो रही शुरुआत
ग्लोबल मार्केट से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी है. यह 16 साल के हाई पर है. एंप्लॉयमेंट डेटा के कारण डॉलर इंडेक्स में भी उछाल आया है. अच्छी खबर ये है कि क्रूड का भाव 97 डॉलर पर पहुंचने के बाद घटकर 84 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. रिजर्व बैंक की तरफ से उम्मीद के मुताबिक, मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया गया. अगले हफ्ते से Q2 रिजल्ट की शुरुआत हो रही है. 11 अक्टूबर को TCS का रिजल्ट आएगा. 12 अक्टूबर को डोमेस्टिक CPI, IIP डेटा आएगा.
निफ्टी के लिए 19750-19800 पर इमीडिएट अवरोध
निफ्टी के लिए इंपोर्टेंट लेवल की बात करें तो SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि निफ्टी के लिए 19750-19800 के स्तर पर इमीडिएट अवरोध है. अगर यह स्तर तोड़ता है तो शॉर्ट टर्म में निफ्टी 19950 और फिर 20100 की तरफ मूव करेगा. गिरावट की स्थिति में 19350-19300 निफ्टी के लिए क्रूशियल सपोर्ट बना हुआ है.
बुलिश पैटर्न तैयार, निफ्टी के लिए 19730 पर पहला अवरोध
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
HDFC सिक्योरिटीज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी के लिए 19730 पर पहला और 19878 अंकों पर दूसरा अवरोध है. 19487 अंकों पर सपोर्ट बना हुआ है. विकली चार्ट पर बुलिश पैटर्न तैयार हुआ है. ब्रोकरेज के टेक्निकल एक्सपर्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव हुआ है. आने वाले हफ्ते में 19800 पर निफ्टी के लिए अवरोध रहेगा. अगर यह 19550-19500 के रेंज में फिसलता है तो बायर्स के लिए खरीदारी का मौका बनेगा.
बीते हफ्ते ग्लोबल मार्केट का प्रदर्शन कैसा रहा?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो डाओ जोन्स में 1.2 फीसदी की गिरावट रही. नैस्डैक फ्लैट बंद हुआ. जर्मनी का DAX 2.1 फीसदी, फ्रांस का CAC 1.9 फीसदी, यूके का FTSE 2.1 फीसदी, जापान का निक्केई 2.7 फीसदी, हांगकांग का Hang Seng 1.8 फीसदी, कोरिया का KOSPI 2.3 फीसदी फिसला. ब्रेंट क्रूड में बीते हफ्ते 11.8 फीसदी की गिरावट आई और यह 84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. गोल्ड में 1.2 फीसदी की गिरावट रही और यह 1820 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:08 AM IST