31 सालों की सबसे बड़ी तेजी, सोमवार को कहां तक जा सकता है Nifty?
Nifty Outlook: निफ्टी में पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी बनी हुई है. 31 सालों की यह सबसे बड़ी रैली है. जानिए सोमवार को निफ्टी के लिए क्या टारगेट रहेगा.
Nifty Outlook Updates
Nifty Outlook Updates
Nifty Outlook: शेयर बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी दर्ज की गई. इस हफ्ते निफ्टी 1.7 फीसदी मजबूती के साथ 25236 अंकों पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 25268 का नया लाइफ हाई बनाया. पिछले 12 कारोबारी सत्रों से लगातार बाजार हरे निशान में बंद हो रहा है. यह 31 सालों की सबसे लंबी रैली है. इस हफ्ते IT, रियल्टी, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स टॉप गेनर्स रहे. पावर इंडेक्स में मामूली गिरावट रही. LTI Mindtree निफ्टी का टॉप गेनर और Coal India टॉप लूजर्स रहा.
गिरावट आने पर 24900-24850 की रेंज में सपोर्ट
SBI सिक्योरिटीज ने कहा कि अगस्त महीने में 12 ट्रेडिंग सेशन में बड़ा गैप-अप देखने को मिला. निफ्टी ने 1300 प्वाइंट्स की रेंज में कारोबार किया. सेक्टर रोटेशन के कारण बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. बाजार में तेजी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. आने वाले समय में तेजी बने रहने की उम्मीद है. निफ्टी अब 25600 और 25800 की तरफ आगे बढ़ेगा. दूसरी तरफ 24900-24850 की रेंज में सपोर्ट रहेगा.
25400 पर रहेगा अवरोध
HDFC सिक्योरिटीज के टेक्निकल रिसर्च ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि टेक्निकल चार्ट पर डोजी कैंडल बना है जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है, लेकिन शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है. निफ्टी के लिए 25300-25400 की रेंज में रेसिसटेंस रहेगा जबकि 25100 की रेंज में सपोर्ट रहेगा. ब्रोकरेज के रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि टेक्निकल स्ट्रक्चर में रिवर्सल की संभावना दिख रही है. तेजी की स्थिति में 25400 पर अवरोध रहेगा. वहीं ट्रेंड रिवर्सल होने पर 24971 पर सपोर्ट रहेगा.
बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मोतीलाल ओसवाल के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि महीने के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार में मजबूती दिखी. मूडीज ने इंडियन इकोनॉमी के लिए ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है और स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन रहेगा. ऑटो सेक्टर इस समय एक्शन में रहेगा क्योंकि OEM की तरफ से मंथली सेल्स का डेटा जारी किया जाएगा.
25300 के बाद नई तेजी आएगी
सैमको सिक्योरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट धूपेश धमेजा ने कहा कि बाजार का सेंटिमेंट साइडवेज से बुलिश हो गया है. बाय ऑन डिप्स की स्ट्रैटिजी अपनाई जा रही है. फ्यूचर डायरेक्शन के लिए 25200-25270 का रेंज महत्वपूर्ण रहेगा. 25150-25250 की रेंज में निचले स्तर पर बाजार के लिए सपोर्ट रहेगा. निफ्टी एकबार 25300 के बार पहुंचेगा तो नई तेजी आएगी और यह 25500 की तरफ आगे बढ़ेगा.
09:51 AM IST