पैसा रखें तैयार! इस लेवल पर आया निफ्टी और बैंक निफ्टी तो लगाएं दांव, अनिल सिंघवी ने बताया कहां करें SIP
Nifty-Bank Nifty Levels: ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो क्या करें और निफ्टी (Nifty) और निफ्टी बैंक (Bank Nifty) में कैसे और कहां SIP कर सकते हैं.
Nifty-Bank Nifty Levels: अमेरिका में बैंकिंग शेयरों में बहुत बुरा हाल है. सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के बंद होने के बाद अमेरिका में बैंकिंग शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिका में गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजारों में (Indian Share Market) में भी देखने को मिली. सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में भारतीय शेयर बाजार थोड़े संभले हैं. ऐसे में ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को बताया है कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो क्या करें और निफ्टी (Nifty) और निफ्टी बैंक (Bank Nifty) में कैसे और कहां SIP कर सकते हैं.
कहां निवेश करें तीसरी किस्त
अनिल सिंघवी ने कहा कि निफ्टी 16750-16850 की रेंज में आए तो निवेशक यहां अपनी तीसरी किस्त डाल सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि निवेशक खाते में पैसा तैयार रखें, अगर निफ्टी इस लेवल पर आता है तो पैसा लगा सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप एग्रेसिव इन्वेस्टर्स हैं तो 16950-17025 के लेवल पर भी डाल सकते हैं.
बैंक निफ्टी में कहां करें निवेश
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
इसके अलावा अनिल सिंघवी ने ये भी कहा कि अगर इन्वेस्टर्स बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए भी लेवल्स हैं. बैंक निफ्टी में पैसा लगाने के लिए निवेशक 38450-38625 के लेवल पर निवेश कर सकते हैं. इस लेवल पर बैंक निफ्टी आता है तो निवेशक बैंकिंग स्टॉक्स, बैंकिंग फंड्स में पैसा लगा सकते हैं.
#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
⏫किस रेंज में #Nifty और #NiftyBank में तीसरी किश्त डालें?
बैंकिंग शेयरों में कहां और कैसे करें SIP?
जानिए अनिल सिंघवी से...#AnilSinghvi #MarketStrategy #BankingStocks
📺LIVE - https://t.co/oo8WqmA60a pic.twitter.com/3Sileu9dGa
आज कैसी है बाजार की चाल
भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई. बाजार बैंकिंग, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में सुस्ती है. जबकि IT, फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. ADANI ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली है. निफ्टी में अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइसेज के शेयर टॉप लूजर्स हैं.
बता दें कि इससे पहले वाले ट्रेडिंग सेशन यानी कि सोमवार को सेंसेक्स 897 अंक टूटकर 58,237.85 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 258 अंक फिसलकर 17,154.30 पर बंद हुआ था. तेज गिरावट में ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे थे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:23 PM IST