तिमाही नतीजों और खबरों के लिहाज से इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, खरीदारी से पहले देख लें पूरी लिस्ट
Stocks in News: शेयर मार्केट में खरीदारी से पहले आप उन शेयरों पर एक बार नजर जरूर मार लें, जहां आज दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है.
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, देखें पूरी लिस्ट
खबरों के दम पर इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, देखें पूरी लिस्ट
Stocks in News: अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको उन स्टॉक्स या शेयर के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, जिनमें दिनभर एक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट (List of shares) को देखते हुए आप खरीदारी की स्ट्रैटेजी आसानी से बना सकते हैं. शेयर मार्केट (Share Market) में कमाई के लिए खरीदारी की स्ट्रैटेजी बनाना बहुत जरूरी है. आज ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट आपको बता रहे हैं कि 18 अक्टूबर को किन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है और कौन से शेयर कमाई करा सकते हैं...
Zee Business Hindi Live यहां देखें
a
इन कंपनियों ने पेश किए नतीजे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
HCL Tech के नतीजों की बात करें तो यहां मिलजुले नंबर्स देखने को मिले हैं. कंपनी ने अनुमान से ज्यादा मुनाफा पेश किया है. इसके अलावा कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भ ऐलान किया है.
HDFC Bank के नतीजे भी अच्छे आए हैं. बैंक की ब्याज से आय अनुमान से बेहतर है. कंपनी की सब्सिडियरीज में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिली. बैंक की आय और मुनाफा दोनों में तेजी हुई है.
Avenue Supermarts के नंबर भी अच्छे देखने को मिले हैं. कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफा और मुनाफा में उछाल देखने को मिला है. कंपनी के कामकाजी मुनाफे में 100 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ है.
खबरों के दम पर आज किन शेयरों में रहेगा एक्शन? जानने के लिए देखिए #StockInNews @AnilSinghvi_ | @davemansi145 | @deepdbhandari | @KushalGupta44#StockMarketindia | #StockToBuy | #StockToWatch
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 18, 2021
डाउनलोड करें Zee Business मोबाइल एप: https://t.co/n3bURESey1 pic.twitter.com/T8Q5wU8K3b
IB Real Estate के तिमाही नतीजे भी बेहतर देखने को मिले हैं. कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफा और मुनाफा तीनों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Cyient Ltd के नतीजों में बंपर तेजी देखने को मिली है. कंपनी की आय, कामकाजी मुनाफा और मुनाफा में तेजी देखने को मिली है.
Nalco, Hindalco जैसे एल्यूमीनियम से संबंधित शेयर्स पर नजर रहेगी. अमेरिकी कंपनी अल्कोआ ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. कंपनी के नंबर्स बेहतरीन बताए जा रहे हैं.
18 अक्टूबर के दिन ये रहेंगे ट्रिगर्स
Ultratech, L&T Infotech के नतीजे आज आ सकते हैं. इसके अलावा L&T Infotech के नतीजों और अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड बैठक है.
Paras Defence के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. ये कंपनी T2T कैटेगरी से बाहर होगी.
RPP Infra के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी के राइट्स इश्यू आज बंद होगा. राइट्स इश्यू की कीमत 30 रुपए प्रति शेयर है.
eClerx Services के शेयर पर नजर बनी रहेगी. 18 अक्टूबर यानी आज कंपनी का 303 करोड़ रुपए का बायबैक खुलेगा.
Spicejet समेत तमाम एयरलाइंस शेयरों पर नजर बनी रहेगी. सोमवार से 100 फीसदी क्षमता के साथ घरेलू उड़ानें का संचालन शुरू हो जाएगा.
PNB Housing के शेयर में भी हलचल देखने को मिल सकती है. कार्लाइल ग्रुप को शेयर जारी करने की योजना रद्द हो सकती है. बता दें कंपनी इश्यू के जरिए 4000 करोड़ रुपए जुटाने वाली थी. इससे कार्लाइल ग्रुप 403 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर वापस लेगा.
PVR के लिए भी अच्छी खबर है. T20 WC लाइव स्क्रीन के एक्सक्लूसिव राइट्स मिले हैं.
MCX में राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Ineos Stryolution के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने 192 रुपए के स्पेशल अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है.
Dixon Tech के शेयर पर भी नजर बनी रहेगी. कंपनी 5G मिलीमीटर मोबाइल फोन बनाएगी.
09:06 AM IST