रिटेल निवेशकों के लिए अच्छी खबर! NHAI InvIT बॉन्ड में खुदरा शेयर दोगुना कर सकती है सरकार, नितिन गडकरी ने कही यह बात
NHAI InvIT NCD: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अवसंरचना निवेश न्यास (InvIT) बॉन्ड में खुदरा हिस्से को दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा.
NHAI InVIT अक्टूबर में हुआ था BSE पर लिस्ट. (Photo- BSE India Twitter)
NHAI InVIT अक्टूबर में हुआ था BSE पर लिस्ट. (Photo- BSE India Twitter)
NHAI InvIT NCD: सरकार NHAI के InvIT बॉन्ड में खुदरा हिस्सेदारी (Retail Share) को दोगुना करने पर विचार कर रही. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अवसंरचना निवेश न्यास (InvIT) बॉन्ड में खुदरा हिस्से को दोगुना करके 50 प्रतिशत किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने डिजिटल माध्यम से आयोजित एक बैठक में कहा कि इनविट को निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और देश का हर आम नागरिक बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण में मदद करके राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इनविट बॉन्ड का 25 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है. हम अब इस सीमा को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की योजना बना रहे हैं.’’
अक्टूबर में हुई थी BSE पर लिस्टिंग
28 अक्टूबर को NHAI InvIT नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर बीएसई स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था. नितिन गडकरी ने कहा था कि हमें खुशी है कि हम खुदरा निवेशकों (सेवानिवृत्त नागरिक, सैलरी इंडिविजुअल, स्मॉल और मीडियम बिजनेस मालिकों) को राष्ट्र-निर्माण गतिविधि में भाग लेने का अवसर दे सके. इसमें न्यूनतम निवेश स्लैब सिर्फ 10,000 रुपए रखा गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेवानिवृत्त नागरिकों, वेतनभोगी व्यक्तियों, और छोटे और मध्यम व्यापार मालिकों के पास नए भारत के निर्माण में निवेश करने और साथ ही साथ हेल्दी रिटर्न (कम से कम 8.05% प्रतिवर्ष) प्राप्त करने का एक बड़ा अवसर है.
क्या है NHAI InvIT?
NHAI InvIT नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से स्पॉन्सर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है. इसका उद्देश्य सरकार की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन परियोजना को सपोर्ट करना है. इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Investment Trusts-InvITs) म्युचुअल फंड के पैटर्न जैसे इन्स्ट्रूमेंट्स होते हैं, इसे निवेशकों से पैसे जुटाने और असेट्स में निवेश के लिए प्रपोज़ किया जाता है, इससे एक टाइम पीरियड के लिए कैश फ्लो बना रहता है. NHAI के पास नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन में सबसे ज्यादा शेयर हैं. इसमें वित्तवर्ष 2025 तक 1.60 लाख करोड़ के रोड असेट्स को मोनेटाइज किया जाएगा.
10:02 AM IST