गाड़ी चलाते हैं तो गलती से भी ना करें ये भूल; NHAI वसूलेगा दोगुना टोल टैक्स, जारी हो गया नया नियम
टोल टैक्स से बचने के लिए लोग अपने व्हीकल के विंडस्क्रीन पर फास्टैग (FASTag) नहीं लगा रहे हैं और ना ही कैश रख रहे हैं. लेकिन इस तरह की हरकत को हटाने के लिए नेशनल हाईवे ने कई कदम उठाए हैं.
टोल टैक्स से बचने के लिए लोग अब गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जब लोग फास्टैग का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और टोल टैक्स नहीं दे रहे हैं. इस तरह के हरकतों से बचने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी कई कदम उठा रहा है. बता दें कि टोल टैक्स से बचने के लिए लोग अपने व्हीकल के विंडस्क्रीन पर फास्टैग (FASTag) नहीं लगा रहे हैं और ना ही कैश रख रहे हैं. लेकिन इस तरह की हरकत को हटाने के लिए नेशनल हाईवे ने कई कदम उठाए हैं. राष्ट्रीय राजमार्गों पर लोगों को वाहन के विंडस्क्रीन पर जानबूझकर फास्टैग न लगाने से रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) कई कदम उठा रहा है.
अब वसूला जाएगा दोगुना टोल
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एनएचएआई ने ऐसे वाहनों से दोगुना टोल वसूलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ऐसे वाहन जिनमें अंदर से सामने की विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगा होगा, और वे टोल लेन में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा. एनएचएआई ने कहा कि विंडस्क्रीन पर जानबूझकर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है, जिससे अन्य वाहनों को असुविधा होती है.
टोल टैक्स कलेक्टर को जारी की SOP
एनएचएआई ने कहा कि सभी उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह एजेंसियों और रियायतियों को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, ताकि सामने की विंडशील्ड पर फास्टैग न लगाए जाने की स्थिति में दोगुना उपयोगकर्ता शुल्क वसूला जा सके. बयान के अनुसार, यह सूचना सभी टोल प्लाजा पर भी प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें लोगों को विंडशील्ड पर फास्टैग लगाए बिना टोल लेन में प्रवेश करने पर लगने वाले जुर्माने के बारे में जानकारी दी जाएगी.
लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया है कि टोल प्लाजा पर वाहन पंजीकरण संख्या (वीआरएन) के साथ सीसीटीवी फुटेज को गैर-फास्टैग मामलों में दर्ज किया जाएगा. इससे शुल्क वसूले जाने और टोल लेन में वाहन की मौजूदगी के बारे में उचित रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद मिलेगी.
ब्लैक लिस्ट में डाल देगा NHAI
बयान में कहा गया है कि कोई भी फास्टैग जो मानक प्रक्रिया के अनुसार निर्दिष्ट वाहन पर नहीं लगाया गया है, वह शुल्क प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (ईटीसी) लेनदेन करने का हकदार नहीं है और उसे दोगुना टोल शुल्क देना होगा और साथ ही उसे काली सूची में भी डाला जा सकता है. एनएसएआई ने कहा कि जारीकर्ता बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे विभिन्न बिक्री केंद्रों (पीओएस) से फास्टैग जारी करते समय निर्दिष्ट वाहन के सामने के विंडशील्ड पर फास्टैग लगाना सुनिश्चित करें.
09:18 AM IST