कैसा रहेगा नया वित्त वर्ष? अनिल सिंघवी से जानिए कहां और कैसे मिलेगा कमाई का मौका
New Financial Year: आज से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू होने जा रहा है. आइए जानते हैं कि निवेशकों को इस नए फाइनेंशियल ईयर कमाई के मौके कहां मिलने वाले हैं.
New Financial Year: आज से नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है. पिछले वित्त वर्ष में मार्केट ने एक दमदार रैली देखी है. निफ्टी ने करीब 20 फीसदी के रिटर्न दिए हैं. कई सारे स्टॉक्स डबल होते दिखे. लेकिन आने वाला फाइनेंशियल ईयर थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला होगा. पैसा बनाने में थोड़ी दिक्कत होगी. आइए जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) से जानते हैं कि निवेशकों को इस साल कहां और कैसे पैसे बनाने का मौका मिलने वाला है.
अनिल सिंघवी ने कहा कि यह नया वित्त वर्ष 2022-23 मुश्किलों भरा है. आमतौर पर मुश्किल भरा साल वह होता है, जहां पैसा बनाना आसान न हो. लेकिन इस बार जो मुश्किलें हैं, वह लोकल नहीं ग्लोबल हैं. ग्लोबल मार्केट में दो चीजों से मुश्किलें आती दिख रही हैं.
⚡️#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 1, 2022
🆕कैसा रहेगा नया वित्त वर्ष FY 23?
नए साल में कहां और कैसे मिलेंगे कमाई के मौके?💸
किसे करें पोर्टफोलियो में शामिल?📊
💫सोने में निवेश का मिलेगा मौका?
जानिए #FY23 का आउटलुक अनिल सिंघवी से...#FinancialYear #newfinancialyear #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/czpnNjxBGC
जियो पॉलिटिकल टेंशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्केट के लिए पहली मुश्किल जियो पॉलिटिकल टेंशन है. कोई नहीं कह सकता कि रूस और यूक्रेन के बीच जो हुआ वह इस साल आखिरी था और अगले फाइनेंशियल ईयर में कुछ और नहीं होगा. रूस-यूक्रेन को छोड़ भी दें तो चीन के तरफ से भी ऐसा कुछ हो सकता है, जो ग्लोबल मार्केट का मूड बिगाड़ दे. बल्कि इसके चांस धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. अमेरिका भी कहीं न कहीं अपनी दादागिरी को कायम करने के लिए कुछ ऐसा काम कर सकता है, जिसका असर ग्लोबल मार्केट पर पड़ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अमेरिका में ब्याज दरें
दूसरा रीजन है अमेरिका में ब्याद दरों का बढ़ना. अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ रही हैं. बढ़ती हुई ब्याज दरें इक्विटी मार्केट (Equity market) के लिए अच्छी नहीं होती हैं. पैसा इक्विटी मार्केट से निकलकर डेट मार्केट (Debt Market) की तरफ शिफ्ट होता है. हाई रिस्क की एसेट से आप कम रिस्क वाली एसेट की तरफ जाते हैं. इन सभी के बीच मार्केट में पैसा बड़ा मुश्किल काम है और इसलिए हम इसे खराब मार्केट मानते हैं.
पैसा बनाना होगा मुश्किल?
उन्होंने कहा कि क्या अच्छा भाव और अच्छा मार्केट एक साथ मिलते हैं? इसका जवाब न में हैं. इसलिए इस वित्त वर्ष में ऐसा नहीं है कि पैसा बनना मुश्किल होगा. इस साल हमारी स्ट्रैटजी 'सेल ऑन राइज' (Sale on Rise) की होगी. पोर्टफोलियो में प्रॉफिट बुक करते रहना है. उन्होंने कहा कि जब-जब भी शार्प फॉल (Sharp Fall) मिलेंगे, पैसा धीरे-धीरे लगाएंगे. उन्होंने निवेशकों से कहा कि जब भी 10-15 फीसदी रिटर्न मिले, ले लीजिए, फिर से इंतजार करिए. ये फाइनेंशियल ईयर बार-बार आपको ढेर सारे मौके देगा.
इसी के साथ जो दूसरी बड़ी चीज है, जब महौल खराब हो तभी आपको कई सारे शेयर आपको अच्छे भाव में मिलेंगे. पिछले 2-3 साल में जिन्हें भरोसा मिला है कि इक्विटी मार्केट में निवेश करके पैसा बनाया जा सकता है, उन लोगों के लिए यह साल बेहतरीन साबित होगा, क्योंकि यह साल मौके बहुत देने वाला है. कई सारे लिस्टेड शेयर करेक्शन में ज्यादा गिर सकते हैं, ऐसे में आपके पास वहां भी मौका होगा.
जो लोग पहले से निवेश करते आए हैं उन्हें इस वित्त वर्ष में छोटे-छोटे मुनाफे बनाते रहें और वेट करें. हल्का-फुल्का कैश हमेशा आपके पोर्टफोलियो में रहना चाहिए.
गोल्ड में करें निवेश
उन्होंने निवेशकों से कहा कि थोड़ा-बहुत गोल्ड (invest in Gold) आपके पोर्टफोलियो में होना चाहिए. अपने पोर्टफोलियो में 10-15 फीसदी गोल्ड रखना एक अच्छी स्ट्रैटजी हो सकती है. फिजिकल गोल्ड रखने के बजाए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है. ग्लोबल मार्केट में कुछ खराबी आने पर भी गोल्ड तो होगा ही.
02:06 PM IST