Market Outlook 2024: नए साल में इन संकेतों पर नजर, तय होगी शेयर बाजार की चाल
Market Outlook 2024: एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी और अगले 3-6 माह में प्रमुख स्टॉक इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी 7% तक चढ़ सकते हैं.
(File Image)
(File Image)
Stock Market Outlook 2024: एक यादगार साल और निवेशकों को मिले शानदार मुनाफे के बाद भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) महत्वपूर्ण घटनाक्रमों से भरे 2024 में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं. नए साल में शेयर बाजार की निगाह ब्याज दरों के साथ लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) और भू-राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रहेगी. एक्सपर्ट्स का मानना है कि घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी रहेगी और अगले 3-6 माह में प्रमुख स्टॉक इंडेक्स- सेंसेक्स और निफ्टी 7% तक चढ़ सकते हैं. वर्ष 2023 में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 11,399.52 अंक या 18.73% बढ़ा, जबकि एनएसई निफ्टी (Nifty) में 3,626.1 अंक या 20% की तेजी हुई.
2024 के आम चुनावों में BJP सरकार की वापसी चाहता है बाजार
एक्सपर्ट्स की राय है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections), अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, अमेरिका और भारत में ब्याज दरों की चाल, महंगाई के रुझान और जियो-पॉलिटिकल हालात शेयर बाजार के लिए प्रमुख कारक होंगे. उन्होंने कहा कि बाजार 2024 के आम चुनावों में बहुमत के साथ भाजपा सरकार की वापसी चाहता है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: नए साल में निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देगी टाटा ग्रुप की ये कंपनी, 11 जनवरी को होगी बोर्ड बैठक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन ने कहा कि लोकसभा चुनाव और उसके बाद पहले आम बजट पर सभी की नजर रहेगी. ब्याज दर में किसी भी कटौती से बाजार को अतिरिक्त बढ़ावा मिलेगा. इस साल यानी 2023 में शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी में 81.90 लाख करोड़ रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई.
विधानसभा चुनावों में BJP की जीत ने दिया बल
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के चेयरमैन राकेश मेहता ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है और हाल में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) की बढ़त ने निवेशकों की भावना को और बल दिया है. उन्होंने कहा कि व्यापक आर्थिक कारकों के सकारात्मक होने के साथ ही अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट के चलते एक बार फिर भारतीय बाजारों में विदेशी फंड्स की लिवाली बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- नए साल में इन फलों की करें खेती, सरकार दे रही भारी सब्सिडी
उन्होंने उम्मीद जताई की मौजूदा तेजी अगले 3-6 महीनों में बनी रहेगी. इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 5-7% की बढ़ोतरी व मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 10-15 % की बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
स्टॉक ट्रेंडिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंगो के संस्थापक पार्थ न्यति ने कहा कि 2024 में उम्मीद है कि विदेशी निवेशक खरीदारी करेंगे. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड्स में गिरावट और डॉलर सूचकांक के कमजोर होने के कारण ऐसा होगा.
06:51 PM IST