Market Next Week: इस हफ्ते भी बाजार में रहेगी गिरावट, सिलिकॉन वैली बैंक के दिवालिया समेत ये फैक्टर्स रहेंगे हावी
Market Next Week: भारतीय इक्विटी बाजारों में कमजोरी के लिए खराब वैश्विक संकेतों का प्रमुख योगदान था, और इसका असर अगले हफ्ते भी बना रहेगा.
Market Next Week: इस सप्ताह घरेलू इक्विटी निवेशकों की वैश्विक संकेतों पर कड़ी नजर रहेगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक खासतौर से अमेरिका स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) की विफलता, मुद्रास्फीति (Inflation) के रुझान और विदेशी निवेशकों के रुख से बाजार प्रभावित होगा. बीते हफ्ते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 1% से अधिक की गिरावट देखी गई और विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक फरवरी के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार करेंगे, जो सोमवार को जारी होंगे.
स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, भारतीय इक्विटी बाजारों में कमजोरी के लिए खराब वैश्विक संकेतों का प्रमुख योगदान था और इसका असर अगले हफ्ते भी बना रहेगा. टेक्नोलॉजी सेक्टर में स्टार्टअप के वित्त पोषण के लिए एक प्रमुख स्रोत सिलिकॉन वैली बैंक की विफलता ने वैश्विक वित्तीय प्रणाली की मजबूती को लेकर चिंताओं को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें- निवेशकों को फिर रास आया Gold ETF में निवेश, सोने की कीमतों में गिरावट से बना खरीदारी का मौका
वैश्विक बाजार फिर से अनिश्चितता की चपेट में
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के प्रमुख की टिप्पणी के बाद वैश्विक बाजार फिर से अनिश्चितता की चपेट में आ गया है, जिन्होंने ब्याज दर में लंबे समय तक और तेज बढ़ोतरी की संभावना का संकेत दिया है.
सेंसेक्स में 1.12% की गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बिकवाली के बीच शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671.15 अंक या 1.12% गिरकर 59,135.13 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स 10 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान कुल 1.12% या 673.84 अंक गिरा.
ये भी पढ़ें- Silicon Valley Bank के सीईओ ने बेचे 3.5 मिलियन डॉलर के शेयर, फिर बैंक हो गया दिवालिया
मार्च में फिर मेहरबान हुए विदेशी निवेशक
विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय शेयर बाजार में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पहले तक फॉरेन पार्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) भारतीय शेयर बाजारों से निकासी कर रहे थे. फरवरी में उन्होंने 5,294 करोड़ रुपये की और जनवरी में 28,852 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. इससे पहले, दिसंबर में एफपीआई ने शेयरों में 11,119 करोड़ रुपये का नेट निवेश किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
04:04 PM IST