IPO Alerts: Mankind Pharma IPO के लिए प्राइस बैंड हुआ फिक्स, रिटेल निवेशक कम से कम इतने शेयर पर लगा सकते हैं बोली
Mankind Pharma IPO: ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
Mankind Pharma IPO: प्राइमरी मार्केट में अगले हफ्ते से एक बार फिर हलचल बढ़ जाएगी. क्योंकि फार्मा सेक्टर की कंपनी मैनकाइंड फार्मा का IPO 25 अप्रैल से खुलने जा रहा है. ताजा अपडेट यह है कि कंपनी ने प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया है. अगर IPO पैसा लगाने का सोच रहे हैं, तो जरूरी है कि आप जान लें कि IPO में प्रति शेयर के लिए कितना पेमेंट करना होगा. इसके अलावा यह भी जानना जरूरी है कि एक लॉट में कितने शेयर मिलेंगे?
IPO के लिए प्राइस बैंड फिक्स
DRHP फाइलिंग के मुताबिक मैनकाइड फार्मा IPO के लिए 1026 से 1080 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. इस लिहाज से एक लॉट में 13 शेयर मिलेंगे, जिसके लिए 14,040 रुपए का पेमेंट करना होगा. रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट के लिए बोली सकते हैं, जबकि अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. 25 से 27 अप्रैल तक खुले इस IPO की NSE और BSE पर 8 मई को लिस्टिंग हो सकती है. शेयर अलॉटमेंट 3 मई को होगा.
OFS में प्रोमोटर्स बेचेंगे हिस्सा
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी DRHP के मुताबिक Mankind Pharma IPO में फ्रेश शेयर नहीं जारी होंगे. यानी यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल यानी OFS है, जिसमें मौजूदा निवेशक और प्रोमोट्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. OFS में शेयर बेचने वाले प्रोमोटर्स में रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा शामिल हैं. इसके अलावा, Cairnhill CIPEF, Cairnhill CGPE, Beige Ltd और Link Investment Trust शेयर बेचेंगे.
घरेलू मार्केट पर है फोकस
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मैनकाइंड फार्मा के संस्थापक रमेश जुनेजा हैं, जिन्होंने 1995 में कंपनी की शुरुआत की थी. कंपनी Manforce Condoms, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट Prega News जैसे फेमस प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है. कंपनी का फोकस पूरी तरह घरेलू मार्केट पर है. FY2022 में कुल आय में 97.60% हिस्सा भारत से आता है. फार्मा बिजनेस में कंपनी ने 36 ब्रांड्स डेवलप किया है.
कंपनी को नहीं मिलेंगे फंड्स
चूंकि यह IPO पूरी तरह OFS है, इसलिए इससे कंपनी को कोई रकम नहीं मिलेगी. IPO से जुटाई गई पूरा फंड शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी. IPO के लिए लीड मैनजर्स Kotak Mahindra Capital, Jefferies, IIFL Capital, Axis Capital और JP Morgan है. डील में लॉ फर्म Shardul Amarchand Mangaldas, Cyril Amarchand Mangaldas, AZB & Partners और Sidley Austin हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:29 AM IST