M&M Stock after Scorpio-N launch: घरेलू ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के स्‍टॉक्‍स मंगलवार को इंट्राडे में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा उछला और 52 हफ्ते के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. कंपनी की ओर से सोमवार को न्‍यू जेनरेशन स्‍कॉर्पियो (Scorpio-N) लॉन्‍च करने के बाद कंपनी के शेयरों में यह उछाल देखने को मिला. नई स्‍कॉर्पियो की लॉन्चिंग के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. सभी ने शेयर में निवेश की सलाह बरकरार रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि Scorpio-N से कंपनी की SUV लाइन-अप को मजबूती मिलेगा और मार्केट शेयर भी बढ़ेगा.

M&M: ब्रोकरेज हुए लट्टू, निवेश की सलाह 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यू जेनरेशन लॉन्‍च होने के बाद ग्‍लोबल ब्रोकरेज महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्‍टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं. CLSA ने कंपनी के शेयर पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही टारगेट प्राइस 1356 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Scorpio-N से महिंद्रा का SUV सेगमेंट मजबूत होगा. कंपनी के मार्केट शेयर में भी इजाफा होगा. अगर चिप (सेमीकंडक्‍टर) की सप्‍लाई तेजी से आसान होती है, तो आगे वॉल्‍यूम में और उछाल देखने को मिल सकता है. 

मॉर्गन स्‍टैनली (Morgan Stanley) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट प्राइस 1198 रुपये प्रति शेयर रखा है. जेपी मॉर्गन (JP Morgan) भी महिंद्रा पर बुलिश है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. टारगेट 1200 रुपये प्रति शेयर रखा है. 

नोमुरा (Nomura) ने महिंद्रा पर खरीदारी की राय दी है. टारगेट 1308 रुपये प्रति शेयर रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि नई स्‍कॉर्पियो में मार्केट लीडर बनने की क्षमता है. इससे कंपनी की ग्रोथ को तगड़ा सपोर्ट मिलेगा. UBS ने भी महिंद्रा पर खरीदारी की राय बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1250 रुपये पर बनाए  रखा है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

M&M: 25% उछल सकता है स्‍टॉक 

Scorpio-N की लॉन्चिंग के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्‍टॉक पर सबसे ज्‍यादा बुलिश CLSA है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज ने 1356 रुपये का टारगेट रखा है. 27 जून 2022 को शेयर का भाव 1083 रुपये पर था. इस तरह करंट भाव से आगे निवेशकों को करीब 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. इस साल अब तक स्‍टॉक में 34 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. M&M के स्‍टॉक 28 जून 2022 को BSE पर 1121 रुपये पर पहुंच गया. यह 52 हफ्ते के नया रिकार्ड है. बीते तीन महीने में ऑटो कंपनी का शेयर करीब दोगुना बढ़ चुका है. बीते 8 मार्च को स्‍टॉक ने बीएसई पर 671 रुपये का रिकॉर्ड लो बनाया था.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)