रविवार को एक्जिट पोल में मिली बीजेपी को बढ़त का असर सोमवार को खुल रहे शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा. दो दिन बाद चुनावी नतीजे आ रहे हैं. निश्चित ही चुनावी नतीजे शेयर बाजार की दिशा को तय करने का काम करेंगे. लेकिन इससे पहले नियामक सेबी और शेयर बाजारों ने इस सप्ताह चुनाव संबंधित गतिविधियों को देखते हुए बाजार में किसी प्रकार की भी गड़बड़ी को रोकने के लिये अपनी निगरानी व्यवस्था को चाक-चौबंद किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को एग्जिट पोल की घोषणा के बाद सोमवार के लिये निगरानी प्रणाली को पहले ही चाक-चौबंद किया जा चुका है. वहीं गुरुवार को चुनाव नतीजे आने से पहले इसे और दुरूस्त किया जाएगा. 

चुनावी नतीजों का कारोबार पर असर पड़ सकता है और मजबूत निगरानी व्यवस्था से बाजार में किसी प्रकार की गड़बडी तथा अत्यधिक उतार-चढ़ाव की आशंका को रोकने में मदद मिलेगी. गड़बड़ी करने वाले शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव की स्थिति में लाभ उठाने के चक्कर में रहते हैं.

यह चाक-चौबंद निगरानी व्यवसथा 23 मई तक होगी. उसी दिन लोकसभा चुनावों के नतीजे आएंगे.

सिंगापुर एक्सचेंज में निफ्टी वायदा एवं विकल्प की गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी. सिंगापुर शेयर बाजार में कारोबार भारतीय बाजार के खुलने से काफी पहले शुरू होता है और उनकी प्रवृत्ति का आमतौर पर घरेलू बाजारों पर प्रभाव पड़ता है.