Stock Market Closing: सेंसेक्स 210 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 25,400 के नीचे; लेकिन बैंकिंग-NBFC शेयरों में बढ़िया तेजी
Stock Market Closing: बाजार में आज रिकॉर्ड हाई भी बने, लेकिन इसके बावजूद बाजार में सतर्क ग्लोबल बाजारों का असर दिखाई दिया. यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले के पहले बाजार वॉलेटाइल रहे.
live Updates
Stock Market Closing: बुधवार (18 सितंबर) को शेयर बाजारों में पूरा दिन तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दिया. बाजार में आज रिकॉर्ड हाई भी बने, लेकिन इसके बावजूद बाजार में सतर्क ग्लोबल बाजारों का असर दिखाई दिया. यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले के पहले बाजार वॉलेटाइल रहे. सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 50 अंक गिरा. हालांकि, बैंकिंग और NBFC शेयरों में मजबूती से बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला और ये मजबूती के साथ बंद हुआ. IT Index 3% गिरा था.
Stock Market LIVE: फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल का बयान
- बड़े रेट कट का कॉन्फिडेंस इन्फ्लेशन काबू में आने से
- फेड कॉन्फिडेंट है आगे इन्फ्लेशन 2% के लक्ष्य तक गिरेगा
- फेड का इरादा बेहद कम ब्याज दरों के युग में लौटने का नहीं है
- फिलहाल मंदी की संभावना नहीं
- रोज़गार को संभालने पर फोकस करेंगे
- रोज़गार और इन्फ्लेशन लक्ष्य हासिल करना "लगभग संतुलन में है"
- फिलहाल जॉब ग्रोथ में धीमापन दिख रहा है
- बेरोज़गारी बढ़कर 4.4% तक जाने के संकेत
Stock Market Closing Bell
Stock in News
- Bajaj Housing Fin
- Ceigall india
- HEG
- Graphite
Top Gainers
- BSE
- Torrent Power
- PCBL
- Samvardhan Motherson
Top Losers
- GM Breweries
- Rites
- Blue dart
- Sona BLW Precision
Stock Market Closing Bell
Nifty 50 Gainers
- Shriram Fin
- Bajaj Finance
- Bajaj Finserv
- Nestle
Nifty 50 Losers
- TCS
- HCL tech
- Infosys
- Tech Mahindra
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 -0.13% 25387
- Bank Nifty +1.06% 52750
- Sensex -0.16% 82950
- Midcap -0.7% 59753
- Smallcap -0.4% 19380
Stock Market Closing Bell
- बाजार ने आज बनाया नया रिकॉर्ड हाई
- रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद बााजर में मुनाफावसूली
- निफ्टी ने आज 25,482 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 83,326 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 41 अंक गिरकर 25,377 पर बंद
- सेंसेक्स 131 अंक गिरकर 82,948 पर बंद
- निफ्टी बैंक 561 अंक चढ़कर 52,750 पर बंद
Stock Market Closing Bell
शेयर बाजारों में आज पूरा दिन तेज उतार-चढ़ाव दिखाई दिया. बाजार में आज रिकॉर्ड हाई भी बने, लेकिन इसके बावजूद बाजार में सतर्क ग्लोबल बाजारों का असर दिखाई दिया. यूएस फेड के ब्याज दरों पर फैसले के पहले बाजार वॉलेटाइल रहे. सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी भी करीब 50 अंक गिरा. हालांकि, बैंकिंग और NBFC शेयरों में मजबूती से बैंक निफ्टी को सपोर्ट मिला और ये मजबूती के साथ बंद हुआ.
Stock Market LIVE: रिन्युएबल एनर्जी के लिए क्या हैं प्लान?
RE-INVEST 2024 का आखिरी दिन
रिन्युएबल एनर्जी के लिए निवेश पर चर्चा...रिन्युएबल एनर्जी के लिए क्या हैं प्लान?
न्यू & रिन्युएबल एनर्जी मंत्री हैं प्रह्लाद जोशी के साथ खास बातचीत#RenewableEnergy #REINVEST2024 @mnreindia @JoshiPralhad @talktotarun pic.twitter.com/mlGepLQTw2
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2024
Stock Market LIVE: Lupin in news
- Takeda के साथ नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग करार
- नॉन एक्सक्लूसिव पेटेंट लाइसेंसिंग करार किया
- भारत में Vonoprazan टैबलेट की बिक्री के लिए करार
- भारत में Vonoprazan की बिक्री Lupivon ब्रांड के तहत होगी
Stock Market Updates: US Fed ब्याज दरों में कितनी कटौती कर सकता है?
ब्याज दरों में कितनी कटौती करेगा FED?
0.25% या 0.5% कितनी होगी कटौती?
ब्याज दरों में कटौती के बाद कितना गिरेगा बाजार?
महंगाई और ग्रोथ को लेकर क्या बोलेगा FED?
आगे और कितनी रेट कटौती की संभावना?
जानिए मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा की राय@Ajay_Bagga @AnilSinghvi_ #StockMarket… pic.twitter.com/qiJcZzmrkh
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2024
Stock Market LIVE: Markets@12
Nifty 50 Gainers
- Shriram Fin +3.2%
- Bajaj Finance +2.8%
- Hero Moto Corp +1.7%
- HDFC Bank +1.6%
Nifty 50 Losers
Tech Mahindra , TCS, Wipro, Infosys, HCL Tech (2-3.5%)
Stock in News
- Bajaj Housing Fin -3.5%
- Ceigall india +4.6%
- HEG +11.6%
- Graphite +8.5%
Top Gainers
- BSE +10.2%
- Alkyl Amines +8.5%
- MCX +5%
- ICRA +7.5%
Top Losers
- LT Foods -3.8%
- BASF -4%
- Blue dart -5.7%
- KIMS -3%
Stock Market LIVE: Market Outlook
FED मीटिंग के बाद क्या बाजार में तेजी होगी या मंदी?
FED मीटिंग के बाद क्या बाजार में तेजी होगी या मंदी?
FED बैठक का भारतीय बाजार पर क्या पड़ेगा असर?
क्या भारतीय बाजार में आ सकता है करेक्शन?
किस सेक्टर और शेयर में निवेश का है मौका?
देखिए Spark Capital के डायरेक्टर (इक्विटी एडवाइजरी), देवांग मेहता से… pic.twitter.com/gpNCVr2gxn
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2024
Stock Market LIVE: Aurobindo Pharma in focus
- Eugia Pharma को US FDA से EIR मिला
- आंध्र प्रदेश प्लांट को US FDA से EIR मिला
- EIR: Establishment Inspection Report
- 28 मार्च से 5 अप्रैल के दौरान हुई थी जांच
- कंपनी की 100% सब्सिडियरी है Eugia Pharma
Stock Market LIVE: SID की SIP में सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Sector ke Sikandar'' थीम?
📌SID की SIP : सिद्धार्थ सेडानी ने क्यों चुनी ''Sector ke Sikandar'' थीम?
दमदार थीम वाले शेयरों में निवेश कैसे करें?
कौन से शेयर हैं आज के थीम में?
"सिद्धार्थ सेडानी के पसंदीदा शेयर – आपके निवेश के लिए जरूरी!"#SIDKiSIP @s_sedani05 #StockMarket #Investment pic.twitter.com/GgdXgvwgBU
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 18, 2024
Stock Market LIVE: बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड
बाजार ने सुस्त ओपनिंग के बाद रिकवरी दिखाई है और नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. निफ्टी पहली बार 25,450 के ऊपर, सेंसेक्स 83,250 के पार निकला है. निफ्टी बैंक में 500 अंकों की तेजी दर्ज हुई है. NBFC और Banking शेयरों में तेजी दिखाई दे रही थी.
Stock Market LIVE: निफ्टी पर आईटी इंडेक्स में भारी गिरावट आई है. इंडेक्स 2.5% तक गिर गया है.