Stock Market Highlights: सेंसेक्स 773 अंक फिसलकर 60205 पर और निफ्टी 17891 पर बंद, निवेशकों के डूबे 3.5 लाख करोड़
Stock Market Highlights: मंदी की बढ़ते खतरे के कारण आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 773 अंक फिसल कर 60205 और निफ्टी 226 अंक फिसल कर 17891 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 1042 अंक कमजोर होकर 41690 पर बंद हुआ.
live Updates
Stock Market Highlights: शेयर बाजार में आज 1.2 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 773 अंक फिसल कर 60205, निफ्टी 226 अंक गिर कर 17891 और बैंक निफ्टी 1042 अंक कमजोर होकर 41690 पर बंद हुआ. आज की गिरावट में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ डूब गए. BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 276.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया. बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही. स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, HDFC Bank और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे. हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी और टाटा स्टील आज के टॉप गेनर्स रहे.
Cipla के दमदार नतीजे
Cipla ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. सालाना आधार पर इसमें 10 फीसदी की तेजी है और यह 801 करोड़ रहा. रेवेन्यू 6 फीसदी की तेजी के साथ 5810 करोड़ रहा. EBITDA 14.4 फीसदी की तेजी के साथ 1407 करोड़ रहा. मार्जिन में 1.70 फीसदी की तेजी आई और यह 24.2 फीसदी रहा.
Dividend Stocks: इस स्मॉलकैप कंपनी ने 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान
Dividend Stocks: स्मॉलकैप की ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी Accelya Solutions ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट की घोषणा के साथ-साथ अपने निवेशकों के लिए तोहफा दिया है. कंपनी ने प्रति शेयर 35 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी डिविडेंड (Accelya Solutions Dividend) पर कुल 52.24 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस ऐलान के बाद शेयर में 12 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई है. यह शेयर 1450 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1746 रुपए और न्यूनतम स्तर 831 रुपए है. इस शेयर में बीते एक महीने में 12.41 फीसदी की तेजी आई है.
Indian Banks का रिजल्ट कैसा रहा
Indian Banks ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 690 करोड़ से बढ़कर 1395 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 25.1 फीसदी के उछाल के साथ 5499 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए 7.3 फीसदी से घटकर 6.5 फीसदी हो गया है. नेट एनपीए 1.5 फीसदी से घटकर 1 फीसदी पर आ गया है. एनपीए का हिसाब तिमाही आधार पर है.
Kirloskar Pneumatic का रिजल्ट
Kirloskar Pneumatic ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.1 करोड़ से बढ़कर 32.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 37.4 फीसदी बढ़कर 312.3 करोड़ रहा. EBITDA 22 करोड़ के मुकाबले 50 करोड़ रहा. मार्जिन 9.7 फीसदी के मुकाबले 16 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद इस शेयर में 3.5 फीसदी की तेजी है.
Swaraj Engines का रिजल्ट
Swaraj Engines ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉपिट में 9.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 23 करोड़ रहा. रेवेन्यू 17.5 फीसदी उछाल के साथ 279 करोड़ रहा. EBITDA 14.4 फीसदी के उछाल के साथ 33.3 करोड़ रहा. मार्जिन सालाना आधआर पर 12.2 फीसदी से घटकर 12 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयरों में 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.
मजबूत रिजल्ट के बाद TVS Motor 4% उछला
शानदार रिजल्ट के बाद TVS Motor के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. यह शेयर 1025 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1176 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 513 रुपए है. प्राइस हाइक का कंपनी को फायदा मिला. दिसंबर तिमाही में इसके प्रॉफिट में 22 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई और यह 353 करोड़ रहा.
Adani Group के शेयरों में भारी बिकवाली
Ambuja Cements में 9 फीसदी तक की गिरावट आई है. आज की गिरावट बीते 25 महीने में सबसे बड़ी है. यह शेयर 450 रुपए तक फिसल गया. Hindenburg Research ने अडाणी ग्रुप स्टॉक्स को लेकर रेड फ्लैग जारी किया है. इसने कहा कि ग्रुप की सभी सात लिस्टेड कंपनियां ओवर वैल्युएशन पर हैं. फंडामेंटल आधार पर इसमें 85 फीसदी डाउनसाइड दिया गया है. सभी स्टॉक्स लाल निशान में हैं.
Asahi India के शेयरों में भारी बिकवाली
Asahi India ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 16.3 फीसदी की गिरावट के साथ 83.9 करोड़ रहा. रेवेन्यू 21.7 फीसदी उछाल के साथ 1009 करोड़ रहा. EBITDA 12.6 फीसदी की गिरावट के साथ 188.4 करोड़ रहा. EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 26 फीसदी से घटकर 18.7 फीसदी रहा. रिजल्ट के बाद शेयर पर दबाव है.
करीब 900 अंक फिसला सेंसेक्स
शेयर बाजार में भारी बिकवाली है. सेंसेक्स करीब 900 अंक तक फिसल गया था और यह 60 हजार के करीब 60081 के निचले स्तर तक पहुंचा. निफ्टी 17850 के नीचे तक फिसल गया है. PSU Banks में 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. स्टेट बैंक का शेयर 4 फीसदी तक फिसल गया है.
अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली
अडाणी ग्रुप के शेयरों में आज भारी बिकवाली दिख रही है. अडाणी पोर्ट्स में करीब 5 फीसदी, अडाणी एंटरप्राइजेज में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. अडाणी विल्मर में 4.5 फीसदी, ACC में 4.6 फीसदी और अंबुजा सीमेंट्स में करीब 8 फीसदी की गिरावट है.
बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली
अमेरिकी इकोनॉमी को लेकर कमजोर डेटा आने के बाद आज घरेलू बाजार में चौतरफा बिकवाली दिख रही है. PSU Banks में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में 3.5 फीसदी तक की गिरावट है. स्टेट बैंक का शेयर भी 3.25 फीसदी कमजोर है.
दमदार रिजल्ट के बावजूद SBI Cards में कमजोरी
SBI Cards Results: दिसंबर तिमाही के रिजल्ट के बाद SBI Card के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. यह शेयर 730 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1028 रुपए और न्यूनतम स्तर 655 रुपए है. मंगलवार को कंपनी ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया था. नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 509.46 करोड़ रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 385.77 करोड़ रहा.
Tata Steel में 101 करोड़ की ब्लॉक डील
Tata Steel में 84.3 लाख शेयरों की ब्लॉक डील हुई है. यह डील 101.8 करोड़ में हुई है. प्रति शेयर का भाव 120.7 रुपए तय किया गया है. इस स्टॉक में आधे फीसदी की तेजी है.
Dollar vs Rupees: 11 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपए की आज मजबूत शुरुआत हुई. रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 81.61 के स्तर पर खुला. कल यह 81.72 के स्तर पर बंद हुआ था.
Dividend Stocks: आज 3 कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट
Dividend Stocks के तहत आज तीन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड डेट है. Havells. Nalco, Persistent Systems के लिए आज एक्स डिविडेंड डेट है. हैवल्स इंडिया 3 रुपए डिविडेंड दे रही है. नाल्को का डिविडेंड 1 रुपए का है. परसिसटेंट सिस्टम्स का डिविडेंड 28 रुपए का है.