Stock Market Closing: नया रिकॉर्ड हाई छूने के बाद बाजार में मुनाफावसूली, सपाट बंद; फार्मा शेयरों ने लगाई दौड़
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया, लेकिन कारोबार खत्म होते-होते बाजार में फिर से मुनाफावसूली हावी होती दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए.
live Updates
Stock Market LIVE: घरेलू शेयर बाजारों में बेंचमार्क इंडेक्सेस ने सोमवार (27 मई) को नए रिकॉर्ड हाई छुआ लेकिन इसके बाद बाजार में आज फिर मुनाफावसूली हावी हो गई और बाजार सपाट बंद हुए. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 23,110 का रिकॉर्ड लेवल तो सेंसेक्स ने 76,009 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. लेकिन नए रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार में मुनाफावसूली आई और निफ्टी 24 अंक गिरकर 22,932 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 75,390 पर बंद हुआ तो निफ्टी बैंक 310 अंक चढ़कर 49,281 पर बंद हुआ.
दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी नए हाई पर पहुंचा. सेंसेक्स 245 अंक चढ़कर 75,655 के नए हाई पर खुला. निफ्टी 81 अंक चढ़कर 23,038 के लेवल पर खुला और निफ्टी बैंक 135 अंक चढ़कर 49,105 के लेवल पर खुला था.
Stock Market LIVE: Gainers & Losers
Top Gainers
ZF Commercial +20%
Indian overseas Bank +12%
Glenmark Pharma +8.50%
JBM Auto +8.4%
Top Losers
Vadilal Ind -9.30%
Nucleas Software -9%
Sarda Energy -8.50%
Ikio Lighting -7%
Stock Market Closing: Stock in Focus
- Ashok Leyland +8.20%
- Pudumjee Paper +8%
- Transformer & Rectifiers +5%
- Godrej Prop+4%
Stock Market Updates: NSE Gainers/Loosers
Nifty Gainers
Divi's Lab +3.40%
IndusInd Bank +1.60%
Adani Ports +1.20%
Lt Mindtree +1%
Nifty losers
Adani Ent -3%
Wipro -2.50%
Grasim -2%
ONGC -2%
Stock Market Closing Number
- Nifty -0.11% -24.65 points at 22932.45
- Nifty Bank +0.63% +310.15 points at 49281.80
- Sensex -0.03% -19.89 points at 75390.50
- Nifty smallcap +0.81% +136.65 points at 17019.65 (Life high closing)
- Nifty midcap + 0.64% 337.30 points at 52761.75 ( life high closing)
Stock Market Closing Bell
- नए रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली
- निफ्टी ने 23,110 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- सेंसेक्स ने 76,009 का रिकॉर्ड स्तर छुआ
- निफ्टी 24 अंक गिरकर 22,932 पर बंद
- सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 75,390 पर बंद
- निफ्टी बैंक 310 अंक चढ़कर 49,281 पर बंद
Stock Market Closing Bell
घरेलू शेयर बाजारों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया, लेकिन कारोबार खत्म होते-होते बाजार में फिर से मुनाफावसूली हावी होती दिखी और सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद हुए.
Stock Market LIVE: Editors' Take
📌क्या आज #Nifty में 23000 के पार मिलेगी क्लोजिंग?
BANK NIFTY बड़े एक्शन के लिए तैयार?#BankNifty के लिए क्या है आखिरी बाधा?#Midcap #Smallcap में तगड़ी खरीदारी क्यों रही है?
किस के दम पर बाजार में लौटी खरीदारी?
जानिए @AnilSinghvi_ से...#EditorsTake #AnilSinghvi… pic.twitter.com/WCXlYa7hqw
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024
Stock Market LIVE: IREDA Share Price
IREDA में क्यों जोरदार एक्शन?
आगे कैसी रहेगी IREDA की ग्रोथ?
भविष्य के लिए क्या है सबसे बड़ा ट्रिगर?
देखिए पूरी डिटेल्स इस वीडियो में #IREDA #StockMarket #Investment @VarunDubey85 pic.twitter.com/K4cBCDD1MH
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024
Stock Market LIVE Updates: बाजार में गिरावट
- बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट
- सेंसेक्स में 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट
- निफ्टी में 170 अंकों की गिरावट
- निफ्टी बैंक में 403 अंकों की गिरावट
- मिडकैप इंडेक्स में भी 269 अंकों की गिरावट
Stock Market LIVE: India VIX
India VIX में करीब 7% की तेजी
Stock Market LIVE: Defence Stocks पर बुलिश एक्सपर्ट्स
🔸मौजूदा स्तर पर बाजार में सतर्क रहने की जरूरत... डिफेंस शेयरों पर फोकस बढ़ा: राजेश फेरवानी, फाउंडर, Valcreate Investment #MarketOutlook #StockMarketindia #investment @rajesh_pherwani @Valcreate_IM @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/2mmMLP2D4q
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024
Stock Market LIVE Updates: Markets @NewHigh
- शेयर बाजार में नए रिकॉर्ड स्तर बने हैं.
- निफ्टी और सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं.
- सेंसेक्स पहली बार 76,000 के पार चला गया है तो
- निफ्टी 150 अंक चढ़कर 23,100 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
Stock Market LIVE: बाजार में तेजी
- सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेजी, 75,700 के ऊपर पहुंचा
- निफ्टी बैंक भी करीब 370 अंकों की तेजी, 49346 के आसपास
- निफ्टी 62 अंकों की तेजी के साथ 23,020 पर
Stock Markets LIVE: Divi's Lab in Action
🌟नतीजों के बाद Divis'S Lab में जोरदार एक्शन
ग्रोथ को लेकर कहां मैनेजमेंट का फोकस?
Divis'S Lab पर ब्रोकरेजेज की क्या राय?#DivisLab #StockMarket #StocksInFocus @Nupurkunia @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/89KRDyZLm1
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024
Stock Market LIVE: Q4 Result Review
📍Results Review | Divi's Laboratories, Torrent Pharma, Aurobindo Pharma, Glenmark Pharma, United Spirits, Hindalco, Ashok Leyland और NTPC के नतीजे कैसे रहे?
नतीजों के बाद किन शेयरों में करें खरीदारी? जानिए एनालिसिस@AnilSinghvi_ से...#ResultsOnZee #Q4Results #StockMarket… pic.twitter.com/mxaWDfdXcg
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 27, 2024