Stock Market Closing: तेज उतार-चढ़ाव के बाद सपाट बंद हुए बाजार, मेटल शेयर चमके; Hindalco बना टॉप गेनर
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई.
live Updates
Stock Market Closing: घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को तेज उतार-चढ़ाव के बीच बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए. मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई. बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार देखा गया. फ्लैट ओपनिंग के बाद बाजार में तेज-उतार चढ़ाव देखने को मिला. आखिर में कारोबारी सत्र अंत होते-होते निफ्टी 27 अंक चढ़कर 22,529 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 73,953 पर बंद हुआ और निफ्टी बैंक 151 अंक गिरकर 48,048 पर बंद हुआ. सुबह सेंसेक्स-निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट खुले थे. Sensex 163 अंक गिरकर 73,842 पर खुला. Nifty 68 अंक गिरकर 22,404 पर खुला और Bank Nifty 158 अंक गिरकर 47,927 पर खुला.
Stock Market Closing Bell
- Nifty 50 +0.03% +7 points at 22509
- Sensex -0.14% -100 points at 73891
- Nifty Bank -0.44% -210 pointsat 47988.85
- Nifty small cap -0.47% -79.70 points at 16929.90
- Nifty midcap +0.33% +173.20 points at 52042.45
Nifty Gainers
- Hindalco +4.90%
- Coal India +4.30%
- JSW Steel +3.80%
- Tata Steel +3.50%
Nifty losers
- Nestle -1.90%
- Hero Moto -1%
- Maruti Suzuki -1%
- Ultra tech -0.90%
Stock in focus
- Hindustan Zinc +20%
- Balkrishna Industries +9%
- RVNL +14%
- BEL +6%
Top Gainers
- Cochin Shipyard +11%
- SJVN +10.30%
- Vedanta +7.40%
- IIFL Securities +10.3%
Top Losers
- Delhivery -10.50%
- Triveni Turbine -7.60%
- Timken India -5.40%
- Astral -5.30%
Stock Market Closing Bell
- बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार
- निफ्टी 27 अंक चढ़कर 22,529 पर बंद
- सेंसेक्स 52 अंक गिरकर 73,953 पर बंद
- निफ्टी बैंक 151 अंक गिरकर 48,048 पर बंद
Stock Market LIVE: Markets @2
बाजार में शानदार रिकवरी दिखाई दे रही है. मिडकैप इंडेक्स, PSE इंडेक्स और मेटल इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे. निफ्टी बैंक में 200 अंकों की तेजी आई है और इंडेक्स 48150 के ऊपर पहुंचा. निफ्टी में 140 अंकों के आसपास रिकवरी आई और इंडेक्स 22,500 से ऊपर चल रहा है. सेंसेक्स 280 अंकों की तेजी लेकर सेंसेक्स 74,000 के ऊपर ट्रेड कर रहा था.
Stock Market LIVE: बनाइए Nifty और BankNifty पर सटीक स्ट्रैटेजी... साथ ही जानिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की ट्रेडिंग की दमदार
🎬#MarketRadar | बनाइए #Nifty और #BankNifty पर सटीक स्ट्रैटेजी... साथ ही जानिए दिग्गज एक्सपर्ट्स की ट्रेडिंग की दमदार कॉल्स...#StockMarketindia #NewsUpdates @AshishZBiz https://t.co/AV4dwd3rxs
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024
Stock Market LIVE: Result Update
Sun Pharma
Taro Pharma: आय 12.5% बढ़कर $16.45 Cr (YoY)
Taro Pharma: एडजेस्टेड मुनाफा $0.6 Cr से बढ़कर $1.6 Cr (YoY)
Taro Pharma: कामकाजी मुनाफा 4.3% घटकर $0.88 Cr
Taro Pharma: मार्जिन 0.92% से घटकर 0.88% (YoY)
Stock Market LIVE: Result Preview
Sun Pharma: Q4FY24 YOY CONSOL
- Rev at Rs.12240cr vs 10931cr, +12%
- EBITDA at Rs.3199cr vs 2802cr, +14%
- Margins at 26% vs 26%
- PAT at Rs.2347cr vs 1983cr, +18%
- अमेरिकी आय में 12% YOY की ग्रोथ का अनुमान
- अमेरिकी आय करीबन 48 करोड़ डॉलर रहने का अनुमान
- अमेरिकी आय में QOQ पर कमज़ोरी की उम्मीद
- घरेलु कारोबार में 10% की ग्रोथ का अनुमान
- ग्रॉस मार्जिन्स में दबाव का अनुमान
- R&D spends आय का करीबन 7% रहने का अनुमान
- Halol और Mohali sites की कमेंटरी पर नज़र
- R&D spends पर नज़र
Stock Market LIVE: Markets @12
- बाजार में निचले स्तर से रिकवरी आई है.
- निफ्टी निचले स्तर से 140 अंक ऊपर
- बैंक निफ्टी में 250 अंकों की रिकवरी
- सेंसेक्स निचले लेवल से 300 अंक ऊपर उछला
Nifty 50 Losers
Nestle, SBI Life, TCS, Ultratech
Nifty 50 Gainers
Coal India, Hindalco, JSW Steel, Tata Steel
Stocks in News
Vodafone Idea, BKT, Kalpatru Projects, CG Power
Result Action
BEL, City Union Bank, Rolex Rings, Triveni Engineering
Midcap & SmallCap Losers
MCX, Amber, Aptus Value, Astral
Midcap & SmallCap Gainers
Poly Medicure, Windlas Biotech, RVNL, Cochin Shipyard
Stock Market LIVE: Medanta पर बिजनेस आउटलुक
💫FIRST ON ZEE BUSINESS | Global Health (Medanta) का मुनाफा 26% बढ़कर ₹127 करोड़
मार्जिन पर कहां से आया दबाव?
नतीजों के लिए क्या रहे अहम ट्रिगर्स?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान? #Medanta के CMD, डॉ. नरेश त्रेहन और ग्रुप CEO, पंकज साहनी से @AnilSinghvi_ की बातचीत@medanta… pic.twitter.com/xEQqY5M53W
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024
Stock Market Updates: Expert Stocks
संदीप जैन ने आज GEMS में चुना PNC Infratech को. जानें क्यों और क्या टारगेट रखने हैं.
💎जैन सा'ब के GEMS...
आज PNC Infratech को क्यों चुना संदीप जैन ने?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket #StockToWatch #StocksToBuy
WhatsApp: https://t.co/Io7LdaVKst pic.twitter.com/Lo5KrlHU1t
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024
Stock Market Update: India VIX
India VIX में करीब 9% की तेजी
Stock Market Opening Bell:
- Sensex 163 अंक गिरकर 73,842 पर खुला
- Nifty 68 अंक गिरकर 22,404 पर खुला
- Bank Nifty 158 अंक गिरकर 47,927 पर खुला
- रुपया डॉलर के मुकाबले 3 पैसे मजबूत होकर 83.30/$ पर
Stock Market Opening Bell:
ग्लोबल बाजारों में तेजी के के बीच घरेलू बाजारों में हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स निफ्टी हल्की गिरावट के साथ सपाट खुले.
Stock Market LIVE: Global Market Updates
🌐नए लाइफ हाई पर डाओ, नैस्डैक और S&P 500#DowJones रिकॉर्ड स्तर छूकर 200 अंक फिसला, #Nasdaq में 100 अंकों की तेजी
5 हफ्ते से लगातार पॉजिटिव अमेरिकी बाजार
NVIDIA earnings के नतीजों से पहले टेक शेयरों में तेजी
कल आने वाली अमेरिका की FOMC मीटिंग मिनट्स पर नजर
गुरुवार को आने… pic.twitter.com/ApNIRDLGrV
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024
Stock Market LIVE: Editor's Take
EDITOR’s TAKE: ग्लोबल
- ईरान की घटनाओं पर रहेगी नजर
- सोना, चांदी और मेटल्स में आया उछाल
- कच्चा तेल में उछाल आए तो सावधान रहें
- अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड हाई पर आई हल्की मुनाफावसूली
EDITOR’s TAKE: लोकल
- पांचवें चरण के 60% वोटिंग परसेंटेज से अच्छे संकेत
- PM मोदी ने चुनावी नतीजों के बाद रिकॉर्ड हाई बनने का जताया भरोसा
- FIIs की बिकवाली का दबाव हुआ कम
- घरेलू फंड्स की अच्छी खरीदारी
- BEL और SAIL जैसी PSU के अच्छे नतीजों से मिलेगा सहारा
- बाजार नया लाइफ हाई बनाने के लिए हो रहे हैं तैयार
Stock Market LIVE Updates: घरेलू बाजार में आज कहां रहेगा एक्शन?
📢भारतीय बाजार में कहां रहेगा एक्शन और कहां है कमाई के मौके?
किन शेयरों में आज होगा कमाल?
पूरे दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल समझिए हमारे साथ #powerbreakfast में...@AnilSinghvi_ @AshishZBiz @VarunDubey85 @Neha_1007 @deepdbhandari @Nupurkunia https://t.co/rMlUCq2b5S
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 21, 2024